5 साल से नहीं खेला मैच, फिर भी नंबर-1 हैं एमएस धोनी; टी20 वर्ल्ड कप में अमर रहेगा यह रिकॉर्ड!

0
51

5 साल से नहीं खेला मैच, फिर भी नंबर-1 हैं एमएस धोनी; टी20 वर्ल्ड कप में अमर रहेगा यह रिकॉर्ड!

एमएस धोनी ने आखिरी बार कोई टी20 मैच 2019 में खेला था. उसके 5 साल बाद भी टी20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी का एक रिकॉर्ड अटूट बना हुआ है.

एमएस धोनी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए करीब 4 साल पूरे होने वाले हैं. वहीं भारत के लिए उन्होंने अब तक आखिरी टी20 मैच करीब 5 साल पहले खेला था. धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 6 बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है और इस दौरान कई ऐतिहासिक उपलब्धियां भी प्राप्त की हैं. धोनी को रिटायर हुए लंबा अरसा बीत चुका है, लेकिन वर्ल्ड कप का एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिसमें धोनी आज भी सबसे ऊपर हैं. इस रिकॉर्ड के मामले में अच्छे-अच्छे दिग्गज भी उनके सामने पानी भरते हैं.

आज भी बोल रही एमएस धोनी की तूती

अब तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विकेट के पीछे से सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को आउट करने का कीर्तिमान, एमएस धोनी के नाम है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 33 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 32 बल्लेबाजों को डिसमिस किया था. उन्होंने 21 बार विकेट के पीछे खड़े रहकर कैच पकड़ा और 11 बार बल्लेबाज को स्टम्प आउट किया. इस सूची में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के कामरान अकमल हैं, जिन्होंने अपने वर्ल्ड कप करियर में 30 डिसमिसल अपने नाम किए. भारतीय विकेटकीपरों की बात करें तो धोनी के बाद दूसरे स्थान पर ऋषभ पंत हैं, जो अब तक 11 मैचों में 12 डिसमिसल अपने नाम कर चुके हैं. पंत ने अब तक 11 कैच पकड़े हैं और 1 बल्लेबाज को स्टम्प आउट किया है.

इसी साल टूटा है एमएस धोनी का कप्तानी का रिकॉर्ड

कहते हैं कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं. कुछ हफ्तों पहले तक भारत को टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दिलाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 70 मैचों में 41 जीत दिलाई थीं, लेकिन रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ ही इस मामले में धोनी को पीछे छोड़ दिया था. रोहित की कप्तानी में अब तक टीम इंडिया ने 58 मैचों में 45 जीत दर्ज की हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here