दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगा गठबंधन : श्री दत्त शर्मा
* केंद्र में भी बनेगी गठबंधन की सरकार
– शिवा कौशिक –
नई दिल्ली , कल मतगणना में यह साफ़ हो जाएगा कि राजधानी दिल्ली में सभी सात लोकसभा सीटों पर इण्डिया गठ्बन्धन के प्रत्याशी विजय पताका फहराएगें | यह कहना है घोंडा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक श्री दत्त शर्मा का | श्री दत्त शर्मा कहते हैं एग्जिट पोल कल बोगस साबित होंगे और यह भी साबित होगा पूरे पांच साल सत्ता के ईशारे पर काम कर रहा मीडिया का एक बहुत बड़ा कोक्स कितना झूठा है |
श्री दत्त शर्मा कहते हैं जैसी गोदी मीडिया वैसे ही उसके एग्जिट पोल, झूठे और गुमराह करने वाले। देश के अलग अलग न्यूज चैनलों पर दिखाए गए विभिन्न एग्जिट पोल जिनके अनुसार देश में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनती दिख रही है पर बात करते हुए श्री दत्त शर्मा ने कहा की जिसका आधार ही झूठ हो वो झूठ ही दिखा सकता है सच नहीं। श्री दत्त शर्मा ने आगे कहा की जो सीटों के आंकड़े मीडिया एग्जिट पोल की आड़ में दिखाए यह आंकड़े दिखाने से पहले तो खुद मीडिया को भी एक बार सोच लेना चाहिए था की क्या जो सीटों के आंकड़े वो दिखा रही है ऐसा संभव हो भी सकता है या नहीं।
श्री दत्त शर्मा ने आगे कहा की यह बात तो हम सभी जानते ही है की किस तरह से पिछले दस वर्षों में भाजपा के इशारों पर झूठ बोल बोल कर, देश में बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, बढ़ती भुखमरी, गिरती अर्थव्यवस्था, देश की जनता पर हुए अन्याय को छुपा छुपा कर हमारे भारत देश के लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस मीडिया ने अपनी विश्वसनीयता को खोया है लेकिन कम से कम अब तो मीडिया सच बोले, अब तो मीडिया सच दिखाए, मीडिया कम से कम एग्जिट पोल दिखाते समय तो अपनी भूमिका को समझे। श्री दत्त शर्मा ने आगे कहा की जिस तरह की सीटों के एग्जिट पोल हमारे देश की मीडिया दिखा रही है मुझे यह कहने में कोई गुरेज़ नहीं है की हमारे देश की मीडिया झूठी है, बिकी हुई है चाहे मेरी यह बात किसी को बुरी ही क्यों न लग जाए क्योंकि अगर मैं आज सच नहीं बोलूंगा तो यह मेरे देश के संविधान का अपमान होगा, जो अधिकार मुझे दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के संविधान ने दिए है उनका अपमान होगा। श्री दत्त शर्मा ने आगे कहा की देश की मीडिया सच से आंखें चुरा के अपने चैनलों पर जो भी एग्जिट पोल दिखाए लेकिन 4 जून को जो नतीजे आएंगे वो देश में सच का सूरज लेकर आएंगे जिसकी किरणें भारत देश में एक नए युग का, एक नई उमंग का शुभारंभ करेगी जिसमें सच सभी झूठ को परास्त करता हुआ भारत देश में इंडिया गठबंधन की सरकार के एक नए विकास के युग की शुरुआत करेगा।