संजय लीला भंसाली इस म्यूजिशियन के गाने को सुनकर फूट-फूटकर रोए थे,फिर दिया फिल्म में मौका और गाना हुआ सुपरहिट

0
48
Oplus_131072

इस म्यूजिशियन के गाने को सुनकर फूट-फूटकर रोए थे संजय लीला भंसाली, फिर दिया फिल्म में मौका और गाना हुआ सुपरहिट

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली जब कोई फिल्म बनाते हैं तो उसमें बारीकियां जरूर देखते हैं. उनको लेकर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार ने एक किस्सा सुनाया जो काफी दिलचस्प है.

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली जब कोई फिल्म बनाते हैं तो उसमें बारीकियां जरूर देखते हैं. उनको लेकर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार ने एक किस्सा सुनाया. 1 जून 1964 में गुजरात के सूरत में जन्में इस्माइल दरबार ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई. संजय लीला भंसाली के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है और इस्माइल दरबार ने उनके लिए ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों में म्यूजिक दिया था.

इस्माइल दरबार इस साल अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं. स्माइल दरबार के करियर का सबसे सफल गाना कैसे संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म में लिया इससे जुड़ा किस्सा हम आपको बताते हैं. इस किस्से के बारे में स्माइल दरबार ने ही जिक्र किया था.

स्माइल दरबार ने संजय लीला भंसाली पर क्या कहा?

स्माइल दरबार ने कई साल पहले अपने एक इंटरव्यू में फिल्म हम दिल दे चुके सनम (1999) में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम करने का किस्सा सुनाया. इस्माइल दरबार ने कहा, ‘1997 के आस-पास की बात है, उन दिनों मैं काफी स्ट्रगल करता था. मैंने एक गाना लिखा था जिसे कोई समझ नहीं पाया. जो लोग सुनते तो मुझे सलाह देते कि ये गाना लंबा है, धीमा है और थका हुआ है तो इसे मत सुनाया करें.’

स्माइल दरबार ने आगे कहा, ‘कोई मेरे गाने में बदलाव तक की सलाह दे दिया करता था. इत्तेफाक से मेरी मुलाकात संजय लीला भंसाली से हुई. उन्होंने मुझसे गाना सुना और लगातार उन्होंने 3 बार इस गाने को सुना. इसके बाद चले गए और 6 महीने तक कुछ नहीं बोले. फिर एक दिन मेरे पास फोन आया और उन्होंने मुझे अपने ऑफिस बुलवाया.’

स्माइल दरबार ने आगे कहा, ‘तब तक मैंने एक और गाना लिख लिया था जिसका नाम ‘तड़प-तड़प’ था. संजय ने ऑफिस में केके को बुलाया था और उनकी आवाज में मेरा वो गाना सुना. मुझे लगा कि ये भी रिजेक्ट होने ही वाला है तो मैं बैठा रहा. संजय लगातार उस गाने को 9 बार सुने और जब मैंने मुड़कर उन्हें देखा तो वो रो रहे थे. संजय जी को मेरा बहुत पसंद आया और उन्होंने बिना देरी किए मुझे फिल्म के लिए साइन कर लिया. इसके बाद मैंने फिल्म देवदास का म्यूजिक भी बनाया.’

स्माइल दरबार का फिल्मी करियर

बतौर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में म्यूजिक के लिए उन्हें बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था. इसके पहले इस्माइल दरबार कई म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ वॉयलन बजाते थे. लेकिन धीरे-धीरे इंडस्ट्री में खास जगह बनाई.

इस्माइल दरबार ने फरजाना जावेद शेख के साथ शादी की थी जिनसे उन्हें 1995 में एक बेटा हुआ जिसका नाम जैद दरबार है. जैद ने अपनी उम्र से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस गौहर खान के साथ शादी की. गौहर और जैद को एख बेटा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here