बड़े अन्तराल से जीत दर्ज करेंगे हर्ष मल्होत्रा : रोमेश चन्द्र गुप्ता

0
73
बड़े अन्तराल से जीत दर्ज करेंगे हर्ष मल्होत्रा : रोमेश चन्द्र गुप्ता
बड़े अन्तराल से जीत दर्ज करेंगे हर्ष मल्होत्रा : रोमेश चन्द्र गुप्ता

बड़े अन्तराल से जीत दर्ज करेंगे हर्ष मल्होत्रा : रोमेश चन्द्र गुप्ता

* मेयर रहते हुए की है जनता की बहुत सेवा

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगे हर्ष मल्होत्रा, ऐसा कहना है शाहदरा जिला भाजपा के महामंत्री पूर्व निगम पार्षद रोमेश चंद्र गुप्ता का। पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के चुनाव पर बात करते हुए रोमेश चंद्र गुप्ता ने कहा की पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। रोमेश चंद्र गुप्ता ने कहा की हर्ष मल्होत्रा एक अच्छे प्रत्याशी है, उनकी छवि साफ है, वह जमीन से जुड़े नेता है, पूर्वी दिल्ली के मेयर रहते हुए उन्होंने जनता की खूब सेवा की है | वे जनता की समस्याओं को अच्छे से जानते है |

उन्हें मालुम है उन्हें कैसे हल करना है | पूर्वी दिल्ली के विकास के लिए उनका दृष्टिकोण बिल्कुल साफ है। रोमेश चंद्र गुप्ता ने आगे कहा की हर्ष मल्होत्रा के पास पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की तरक्की के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं है और इसी वजह से पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की जनता हर्ष मल्होत्रा से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ रही है क्योंकि हर लोकसभा क्षेत्र की जनता यही चाहती है की उसके क्षेत्र का विकास हो और विकास वो ही नेता कर सकता है जिसके पास अच्छी योजनाएं हो, अच्छी सोच हो, साफ चरित्र को, ईमानदार नियत हो और यह सभी पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के पास है। रोमेश चंद्र गुप्ता ने आगे कहा की मुझे पूर्ण विश्वास है की हर्ष मल्होत्रा पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतेंगे और विश्वास यूं ही नहीं होता, विश्वास एक आधार के ऊपर होता है और मेरे विश्वास का आधार है जनता का वो अपार प्यार और समर्थन जो हर्ष मल्होत्रा को मिल रहा है। रोमेश चंद्र गुप्ता ने आगे कहा की जब जनता का इतना समर्थन किसी प्रत्याशी को मिलता है तो उसकी जीत का विश्वास हो ही जाता है। रोमेश चंद्र गुप्ता ने आगे कहा की अगर हम पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के जातीय समीकरण के हिसाब से भी देखे तो भी हर्ष मल्होत्रा एक मजबूत प्रत्याशी दिखाई देते है, हर धर्म, हर जाति, हर समुदाय के लोग खुशी से हर्ष मल्होत्रा के साथ जुड़ रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here