लखनऊ ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला, प्लेइंग 11 में हुए हैरानी भरे बदलाव
आईपीएल 2024 के 11वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है.
आईपीएल 2024 के 11वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के लिए लखनऊ की तरफ से केएल राहुल नहीं, बल्कि निकोलस पूरन कप्तान के रूप में टॉस के लिए आए. उन्होंने बताया राहुल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलेंगे.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक यादव और मणिमारन सिद्धार्थ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह बदलाव लखनऊ के लिए कितने कारगर साबित होंगे. लखनऊ ने अपना पहला और पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 रन से गंवाया था.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.