जेल में बंद आजम खान से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, सपा मुखिया ने कहा- ‘उनके साथ अन्याय हो रहा’

0
52

जेल में बंद आजम खान से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, सपा मुखिया ने कहा- ‘उनके साथ अन्याय हो रहा’

सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज शुक्रवार को सीतापुर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सपा नेता आजम खान के बारे में कहा कि उनके साथ अन्याय लगातार हो रहा है.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज शुक्रवार (22 मार्च) को सीतापुर जेल पहुंचे. यहां उन्होंने जिला कारागार में बंद पूर्व मंत्री आजम खान से मुलाकात की. वहीं जेल से बाहर निकलने के बाद उन्होंने सपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आजम खान के साथ अन्याय लगातार हो रहा है. ये योगी सरकार की अमानवीय गतिविधि है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आजम खान को न्याय मिलेगा, उनके परिवार को न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि आजम खान के साथ लगातार अन्याय हो रहा है. उन्होंने कहा कि आपने कभी नहीं देखा होगा कि एक परिवार के साथ इतना अन्याय हो रहा हो. उन्होंने कहा कि सरकार को ये देखना चाहिए कि उनका परिवार एक घड़ी में एक साथ रहे. क्या सरकार उनको तकलीफ और परेशानी देना चाहती है और वो भी झुठे मुकदमे लगा कर. उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि उनकी पार्टी दुनिया में सबसे बड़ी है. लेकिन जो लग रहा है वैसे बीजेपी वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं, बल्कि ये वर्ल्ड रिकॉर्ड से ऊपर चले गए हैं. ये झुठे मुकदमों का रिकॉर्ड बना रहे हैं.

“आदरणीय मोहम्मद आजम खान साहब के साथ अन्याय लगातार हो रहा है, ये Inhuman Activity है सरकार की। ऐसा कहीं देखने को नहीं मिलेगा कि एक परिवार के लोगों के साथ ऐसा अन्याय हो रहा हो।”

अखिलेश यादव ने क्या कहा? 

अखिलेश यादव ने कहा कि झूठे मुकदमे लगाने का ब्रह्मांड में रिकॉर्ड बना दिया है बीजेपी ने इलेक्टोरल बांड्स के मुद्दे को दबाने ने के लिए ये नाटक किया जा रहा है. झूठे मुकदमे लगाने का ब्रह्मांड में रिकॉर्ड बना दिया है बीजेपी ने इलेक्टोरल बांड्स के मुद्दे को दबाने ने के लिए ये नाटक किया जा रहा है. ED और CBI बीजेपी के लिए काम करते हैं. इस सरकार ने बच्चों का भविष्य बर्बाद किया है. समाजवादी पार्टी बीजेपी को हराने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना 

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, ”ये सरकारी संस्थाएं हैं, ये वही करेंगी जो सरकार चाहेगी. सवाल ये है कि लोकतंत्र में संस्थाएं साधन के तौर पर काम करती हैं और वो बीजेपी को खुश करने के लिए साधन के तौर पर काम कर रही हैं.” जिसके पास सत्ता होती है वह इन संस्थानों का उपयोग करता है. पहले भी, जो भी सत्ता में था वह इन संस्थानों का उपयोग करता था और अब बीजेपी इसे दस गुना अधिक कर रही है. इन संस्थानों की विश्वसनीयता क्या रह गई है?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here