केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे केके पाठक? नीतीश सरकार ने दिया NOC
सुर्खियों में रहने वाले शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव केके पाठक ने सरकार से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए एनओसी मांगी थी जिसे राज्य सरकार ने मान लिया है.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए बिहार सरकार ने नोक दिया और विरमित भी किए गए. बता दें कि केके पाठक ने सरकार से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए एनओसी मांगी थी जिसे राज्य सरकार ने मान लिया. बता दें कि केके पाठक काफी सुर्खियों में रहे हैं. शिक्षा विभाग में लगातार कई बदलाव कर रहे थे. शिक्षा व्यवस्था को लगातार तंदुरुस्त कर रहे थे. विधानसभा में भी केके पाठक के मुद्दा पर खूब बहस हुई.
सीएम नीतीश और केके पाठक हो गए थे आमने सामने
स्कूलों की टाइमिंग को लेकर सीएम नीतीश कुमार और केके पाठक आमने सामने हो गए थे. केके पाठक ने स्कूलों की टाइमिंग को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे निर्धारित किया था. इस टाइमिंग में बदलाव कर सीएम नीतीश ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूलों की टाइमिंग करने का निर्देश दिया, लेकिन केके पाठक ने सीएम की बात नहीं मानी.