जमीन से जुड़े संजीव शर्मा किसान को बनाया कांग्रेस नें सीमापुरी का प्रभारी

0
309
जमीन से जुड़े संजीव शर्मा किसान को बनाया कांग्रेस नें सीमापुरी का प्रभारी
जमीन से जुड़े संजीव शर्मा किसान को बनाया कांग्रेस नें सीमापुरी का प्रभारी

जमीन से जुड़े संजीव शर्मा किसान को बनाया कांग्रेस नें सीमापुरी का प्रभारी

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : पूर्वी दिल्ली में 3 फरवरी को गीता कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली है जिसको कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कई बड़े नेता संबोधित करेंगे, माना जा रहा है की इसी रैली से कांग्रेस दिल्ली में अपने लोकसभा चुनावों का उदघोष करेगी। कांग्रेस की इस महा रैली को सफल बनाने के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली की सभी 70 विधान सभाओं में प्रत्येक विधान सभा पर अपना एक प्रभारी नियुक्त किया है। इसी कड़ी में रोहतास नगर यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व सचिव व डेलीगेट संजीव शर्मा “किसान” को सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

संजीव शर्मा जमीन से जुड़े नेता है व पिछले 35 वर्षों से अपने क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के परचम को लहरा रहे है। संजीव शर्मा कांग्रेस पार्टी के कई अहम पदों पर रह चुके है और इससे पहले भी उन्हें कई बार प्रभारी नियुक्त किया जा चुका है। प्रभारी नियुक्त होने पर संजीव शर्मा ने कहा की मैं हमारे प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली का धन्यवाद करता हूं जो उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी। संजीव शर्मा ने आगे कहा की वक्त आ गया है की कांग्रेस के सभी नेता व कार्यकर्ता साथ मिलकर आगे बढ़े और अपनी एकता का परिचय दे। संजीव शर्मा ने आगे दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा की मैं दिल्ली की जनता से यह निवेदन करता हूं की तीन फरवरी को दिल्ली की जनता ज्यादा से ज्यादा संख्या में रामलीला मैदान पहुंचे और कांग्रेस की महारैली को सफल बनाए क्योंकि यह सिर्फ कांग्रेस की रैली नहीं है, यह हर उस व्यक्ति की रैली है जो आज बेरोजगारी और महंगाई से परेशान है, यह हर उस व्यक्ति की रैली है जो भुखमरी से जूझ रहा है, यह हर उस व्यक्ति की रैली है जो देश में धर्म के आधार पर नफ़रत नहीं बल्कि मोहब्बत चाहता है, यह हर उस व्यक्ति की रैली है जो मोदी सरकार के झूठे और खोखले वादों से परेशान हो गया है, यह हर उस व्यक्ति की रैली है जो अब देश के प्रधानमंत्री के रूप में झूठ और नफरत फ़ैलाने वाले नरेंद्र मोदी को नहीं बल्कि मोहब्बत, सच्चाई और ईमानदारी की राह पर चलने वाले, जनता के नायक राहुल गांधी को देखना चाहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here