कृष्णा नगर विधानसभा के चारों  वार्डों में हुआ मैं भी केजरीवाल कैंपेन के तहत जनसंवाद : श्रवण दीक्षित

0
80
कृष्णा नगर विधानसभा के चारों  वार्डों में हुआ मैं भी केजरीवाल कैंपेन के तहत जनसंवाद : श्रवण दीक्षित
कृष्णा नगर विधानसभा के चारों  वार्डों में हुआ मैं भी केजरीवाल कैंपेन के तहत जनसंवाद : श्रवण दीक्षित

कृष्णा नगर विधानसभा के चारों  वार्डों में हुआ मैं भी केजरीवाल कैंपेन के तहत जनसंवाद : श्रवण दीक्षित

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : अनारकली वार्ड के रामनगर  में जनसंवाद हुआ! यह जनसंवाद दिल्ली के प्रत्येक वार्ड में चल रहा है! कृष्णा नगर विधानसभा में 4 वार्ड आते हैं! तीन वार्डों में जनसंवाद हो चुका है जिसमें कृष्णा नगर वार्ड,गीता कॉलोनी वार्ड और जगतपुरी वार्ड! इन जनसंवादों में आए हुए जन-जन ने अपने संवाद में यही कहा है कि अरविंद केजरीवाल सच्चे देशभक्त मुख्यमंत्री हैं,इनको अपना इस्तीफा नहीं देना चाहिए! अगर केंद्र सरकार इनको जेल में डालती है तो जेल से ही इनको अपनी सरकार चलानी चाहिए!

संवाददाता जी इसी कड़ी में आज अनारकली वार्ड में जनसंवाद हुआ! कृष्णा नगर विधानसभा के अध्यक्ष श्रवण दीक्षित ने कहा कि विधानसभा के चारों वार्डों में जनसंवाद हो चुके हैं! जनसंवाद में  कृष्णा नगर विधानसभा की जनता ने एक मत होकर कहा कि हमने अपना वोट श्री अरविंद केजरीवाल जी को मुख्यमंत्री मनाने के लिए दिया था क्योंकि वह जनहित में कार्य करते हैं! दिल्ली में आज शिक्षा में जो काम हुआ वह कहीं किसी राज्य में नहीं हुआ! दवाई मुफ्त मिल रही है,इलाज अच्छा हो रहा है!दिल्ली सरकार की कई ऐसी योजना है , जिनका लाभ आम जनता को मिल रहा है और इस मौके पर विधायक कृष्णानगर श्री एस के बग्गा जी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी लोकप्रिय  नेता है और इसी बात से केंद्र सरकार भयभीत है!

विधानसभा अध्यक्ष श्रवण दीक्षित ने कहा कि चारों वार्ड के संवाद को सफल बनाने में कृष्णा नगर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग दिया विशेष रूप से विधानसभा के विधायक श्री एस के बग्गा,विधानसभा विधानसभा प्रभारी क्षितिज  शर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष मनदीप सिंह,शाहदरा जिला उपाध्यक्ष जुगल अरोड़ा,संगठन मंत्री सुनील करवाल,गीता कॉलोनी के वार्ड अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,संगठन मंत्री के के शर्मा,जगतपुरी वार्ड अध्यक्ष दीपक आहूजा,संगठन मंत्री दानिश अली, कृष्णा नगर वार्ड अध्यक्ष निशा तिवारी कपूर,संगठन मंत्री राकेश चड्ढा,रवि कपूर,अनारकली वार्ड अध्यक्ष प्रवीणबहल,संगठन मंत्री अजय मधोक अरोड़ा,पूर्व निगम पार्षद रमेश पंडित पूर्व निगम प्रत्याशी अश्विनी चौहान, पूर्व पूर्व निगम प्रत्याशी शिवदत्त कौशिक, विधानसभा यूथ अध्यक्ष साहिल चौधरी, अनारकली महिला विंग अध्यक्ष आकांक्षा भल्ला,विधानसभा महिला विंग की अध्यक्ष राधा शर्मा संगठन मंत्री शरणजीत कौर,मोहम्मद शरीफ अयूब खान, महबूब अली,दीपक खन्ना,अजय मेहता, बलदेव छाबड़ा राजीव मलिक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here