10 नवंबर तक दिल्ली में इन स्कूलों में ऑनलाइन क्लास, वर्क फ्रॉम होम को लेकर सामने आई ये बात

0
62

दिल्ली में 10 नवंबर तक इन स्कूलों में ऑनलाइन क्लास, वर्क फ्रॉम होम को लेकर सामने आई ये बात

Delhi Air Pollution All Classes Students Except 10th And 12th To Teach  Online Till November 10 Work From Home Decision Later | Delhi Air  Pollution: दिल्ली में 10 नवंबर तक इन स्कूलों

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को बताया है कि खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर स्कूलों को विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने का निर्देश दिया गया है.

दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) का प्रकोप जारी है. प्रदूषण लेकर सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बैठक बुलाई. इस बैठक में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) भी शामिल हुए. बैठक के बाद गोपाल राय ने बताया कि खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर स्कूलों को 10 नवंबर तक 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने का निर्देश दिया गया है.

साथ ही गोपाल राय ने यह भी बताया कि दिल्ली में सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश देने पर फैसला बाद में लिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन वाहन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए लागू रहेगी.

ऑड-ईवन की तैयारी के लिए बुलाई गई बैठक

गोपाल राय ने कहा, “ऑड-ईवन की तैयारी के लिए कल 12 बजे बैठक बुलाई गई है. पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण फैला हुआ है और बीजेपी केंद्र में बैठकर बस सवाल उठा रही है. दिल्ली में 7000 से ज्यादा बसें हैं जिनमें से 1000 इलेक्ट्रिक बसें हैं. वाहन प्रदूषण सबसे ज्यादा देखा गया है तो इसे कंट्रोल करने के लिए 13 नवंबर से ऑड-ईवन का निर्णय लिया गया है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here