अग्रसेन जयंती एवं दीपावली मेले का भव्य आयोजन : डॉ.आर.पी.गुप्ता
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) अग्रवाल विकास मंच दिल्ली प्रदेश द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जयंती एवं दीपावली मेला 25 अक्टूबर 2023 को बड़ी धूमधाम से श्री बालाजी रामलीला कंपाउंड अग्रवाल फन सिटी मॉल के सामने डी डी ए ग्राउंड में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें लगभग 5000 लोगों ने भाग लिया ।
इस कार्यक्रम का आरंभ महाराजा श्री अग्रसेन की महाआरती तथा हजारों छोटे दीपो की दीपमाला प्रज्जवलन और आतिशबाजी पुष्पों द्वारा किया गया तथा 10वीं और 12वीं में 90% से अधिक अंक लाने वाले मेधावी बच्चों को आए हुए अतिथियों द्वारा मंच पर सर्टिफिकेट तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति व डांडिया गरबा डांस का दृश्य देखते ही बनता था कार्यक्रम में रामनिवास गोयल अध्यक्ष दिल्ली विधानसभा व सविता अग्रवाल सुप्रसिद्ध समाजसेवी राजगढ़ कॉलोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
ओम प्रकाश शर्मा विधायक विश्वास नगर , अनिल बाजपेई विधायक गांधीनगर ,एस के बग्गा विधायक कृष्णा नगर संजय गोयल जिला अध्यक्ष भाजपा , लता गुप्ता उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा , श्याम सुंदर अग्रवाल पूर्व मेयर ई डीएमसी, निर्मल जैन पूर्व मेयर ईडीएमसी , तथा निगम पार्षद संदीप कपूर , अलका राघव डॉ मोनिका पंत ,ज्योति रानी ,हिमांशी पांडे , जीतू चौधरी , भारत गौतम ,गुंजन गुप्ता के साथ-साथ एडीएम ईस्ट पुनीत कुमार पटेल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष आर पी गुप्ता द्वारा श्री बालाजी रामलीला कमेटी के प्रधान रमेश शर्मा बिल्लू की के साथ-साथ रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी का सम्मान किया गया तथा विशेष आभार प्रकट किया गया । कार्यक्रम में राम भाई चेयरमैन अग्रवाल विकास मंच ,मनीष अग्रवाल महामंत्री, रविंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष , मोहित गुप्ता रेनू गोयल ,राजीव अग्रवाल के बंसल, निर्मल गुप्ता राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे।