महानवमी महोत्सव पर विशाल भंडारा आयोजित ; रोहताश कश्यप

0
143

महानवमी महोत्सव पर विशाल भंडारा आयोजित ; रोहताश कश्यप

 

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : हिंदू पर्व समिति के तत्वाधान में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री दुर्गा नवमी व दशहरा के पश्चात होने वाला महानवमी महोत्सव विशाल भंडारा बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया ,इस समिति द्वारा पहले भी इस प्रकार के आयोजन होते रहे हैं, समिति के संयोजक रोहताश कश्यप  ने बताया कि यह लगातार 28 वा आयोजन था ,

समिति के सदस्यों ने और क्षेत्रीय धर्म प्रेमी भक्तों ने मिलकर पूरी सब्जी और हलवे का विशाल भंडारा किया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर धर्म लाभ उठाया,कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता के अलावा भाजपा की निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता  ,मंडल अध्यक्ष पुनीत कुमार, पूर्व अध्यक्ष मुकेश गोयल  , वीरेंद्र सिंह , विपिन कुमार  , अनिल कश्यप ऐडवोकेट  उपस्थित थे, कार्यक्रम का शुभारंभ  जे के मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार,  ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, एवं प्रभु श्री राम को पूरी सब्जी व हलवा का भोग लगाया ,कार्यक्रम में समिति के सभी प्रमुख सदस्य  मनमोहन शर्मा,  रमेश कुमार, देवेंद्र आर्य ,अजय मोहन शर्मा, विजय बंसल,दीपक राघव ,धीरेंद्र महेश्वरी ,डॉ नवीन गुप्ता,राकेश शर्मा,रविंद्र माहेश्वरी , मेघा रानी उमा रानी,संगीता,हर्ष कुमार,अभिमन्यु, गरिमा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here