श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, बना डाला वर्ल्ड कप का सर्वाधिक स्कोर, पहली बार लगे तीन शतक
श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रच दिया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलने के बाद 5 विकेट पर 428 रन बना डाले.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रच दिया. दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के इतिहास का सर्वाधिक स्कोर बना डाला. श्रीलंका के खिलाफ अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े. वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला है.
श्रीलंका की अनुभवहीन गेंदबाजी के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बेखौफ बैटिंग की. क्विंटन डिकॉक 100, रासी वान डर डुसेन 108 और एडन मार्करम 106 की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वर्ल्ड कप के इतिहास का यह सर्वाधिक टीम टोटल है. वहीं विश्व कप में पहली बार किसी टीम के तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े हैं.