विवेकानन्द कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन : नरेंद्र छाबड़ा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : लायन क्लब न्यू दिल्ली डायमंड ने विवेकानंद महिला कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया आयोजन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रदीप सिंघल के नेतृत्व में किया गया | उन्होंने बताया की लायंस का अपना ब्लड बैंक है और अपनी ब्लड बैंक की एक बस है जिसमें सब
सुविधा उपलब्ध रहती है लायन नरेंद्र छाबरा ने बताया की 101 यूनिट ब्लड आज इकट्ठा हुआ उन्होंने बताया कि डेंगू का प्रकोप चारो तरफ से है इस समय ब्लड डोनेशन की बहुत आवश्यकता है एक यूनिट से 4 लोगों का फायदा होता है लायन
अतुल अग्रवाल ने बताया की स्टूडेंट्स का जोश देखने लायक था सभी स्टूडेंट्स लाइन में लग के ब्लड डोनेशन के लिए इंतजार कर रहे थे कॉलेज के सभी छात्राओं का रिस्पॉन्स बहोत अच्छा था सभी स्टूडेंट्स ब्लड देने बढ़ चढ़ कर आगे आए क्लब प्रेसिडेंट विपिन गर्ग ने बताया की इस ब्लड डोनेशन कैम्प के सफलता को देखकर ऐसे कैम्प लगते रहेंगे लायन गिरीश गुप्ता ने सभी ब्लड देने वाले स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट दिए इसमें सभी ब्लड देने वालों को गिफ्ट भी दिए गये इसमें प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास मित्तल महेश्वरी, पंकज गोयल, जगदीश आहूजा, राज मेहता और सभी साथियों ने सहयोग दिया हम सभी स्टूडेंट्स के जज्बे को नमस्कार करते है जिन्होंने ब्लड दिया और धन्यवाद करते है |