भारत की खाने की कमी से जूझते बदली तस्वीर, कौन थे हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन

0
88

खाने की कमी से जूझते भारत की बदली तस्वीर, कौन थे हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन

वो चेन्नई में स्थिति एम.एस. स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन (एमएसएसआरएफ) के संस्थापक थे. इसकी स्थापना उन्होंने साल 1988 में की थी.

हरित क्रांति के जनक डॉ. मनकोम्बु संबासिवन स्वामीनाथन का आज गुरुवार (28 सितंबर) को निधन हो गया. वो 98 साल के थे. उन्होंने चेन्नई में अंतिम सांस ली. महान कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन कई दिनों से बढ़ती उम्र की वजह से परेशानियों का सामना कर रहे थे. एग्रीकल्चर फील्ड में सराहनीय काम करने के लिए भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाजा था. आइए जानते हैं उनके बारे में.

एमएस स्वामीनाथन का जन्म 7 अगस्त 1925 को हुआ था. उन्हें भारत में हरित क्रांति के जनक के रूप में भी जाना जाता है. डॉ. स्वामीनाथन ने तिरुवनंतपुरम के महाराजा कॉलेज से जूलॉजी और कोयंबटूर कृषि महाविद्यालय से कृषि विज्ञान में बीएससी की डिग्री हासिल की. उन्होंने चेन्नई में एम. एस. स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन (एमएसएसआरएफ) की स्थापना साल 1988 में की. जिसके वो संस्थापक अध्यक्ष, एमेरिटस अध्यक्ष और मुख्य संरक्षक थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here