15 दिग्गज कलाकारों को किया सम्मानित

0
70
15 दिग्गज कलाकारों को किया सम्मानित
15 दिग्गज कलाकारों को किया सम्मानित

15 दिग्गज कलाकारों को किया सम्मानित

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : माघ मंडल संस्थान और ललित कला अकादमी ने आधुनिक कलाकार राजा रवि वर्मा के योगदान का जश्न मनाने के लिए अपनी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी चित्रांजली 2023 के छठे संस्करण का आयोजन किया। राज्यपाल  आरिफ़ मोहम्मद खान  जी. सी. मुर्मू (भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक) चित्रांजली 2023 के दौरान मुख्य अतिथि एवं  अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन ललित कला एकेडमी के सहयोग से 5 सितम्बर को नई दिल्ली के डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में किया गया। इस मौके पर  रमा वर्मा थमपुरम और मिस विमलेश ब्रिजवाल (सचिव, माघ मंडल
संस्थान) भी मौजूद रहे।

चित्रांजली एक अनूठा मंच है जो भारतीय इतिहास के सबसे प्रख्यात और लोकप्रिय चित्रकारों एवं कलाकारों में से एक को श्रद्धांजलि अर्पित करता है, साथ ही विभिन्न पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले कलाकारों को सम्मानित करता है। इस साल भारत से 15 कलाकारों को कला एवं संस्कृति में उनके योगदान के लिए माघ मंडल संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित इस समारोह में 500 से अधिक उपस्थितगण मौजूद थे।

मानवीय रचनात्मकता एवं कल्पना के विविध रंगों के बीच माघ मंडल संस्थान की सचिव मिस विमलेश ब्रिजवाल ने अपने शब्दों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, उन्होंने राजा रवि वर्मा के अमर कार्यों पर रोशनी डाली |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here