बाइक चोरी कर पटना में भाग रहे थे बदमाश, हेलमेट के लिए कट गया चालान, अब पुलिस ने किया ये दावा

0
73

पटना में बाइक चोरी कर भाग रहे थे बदमाश, हेलमेट के लिए कट गया चालान, अब पुलिस ने किया ये दावा

पूरा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र का है. दो सितंबर की देर रात इस इलाके से बाइक चोरी हुई थी. कैमरे में बिना हेलमेट बाइक चलाने की तस्वीर कैद हुई जिसके बाद चालान कट गया.

राजधानी पटना में लगभग जगह अब स्मार्ट कैमरे लगाए जा चुके हैं. चप्पे-चप्पे पर कैमरों से निगरानी की जा रही है. जुलाई से ई-चालान भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर सीधा कार्रवाई हो रही है. गाड़ी मालिक के पास फाइन का मैसेज तुरंत पहुंच रहा है. ई-चालान से सिर्फ पटना में अकेले जुलाई महीने में साढ़े पांच करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला गया है लेकिन बाइक चोरों का आतंक कम नहीं हुआ है.

पटना में बाइक चोरी की घटना आए दिन देखने को मिलती है. हद तो तब हो गई जब बाइक भी चोरी हुई और मालिक के पास एक हजार का चालान भी पहुंच गया. पूरा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कचौड़ी गली का है. रॉबिन राज नाम के युवक ने बताया कि दो सितंबर की रात उसने घर के बाहर बाइक लगाई थी. अगले दिन (3 सितंबर) देखा तो बाइक गायब थी. इसके बाद उसने चौक थाने में मामला दर्ज कराया.

शाम में पहुंच गया चालान का मैसेज

रॉबिन ने बताया कि तीन सितंबर की शाम को उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि बिना हेलमेट बाइक चलाने के जुर्म में 1000 रुपये का फाइन किया गया है. बताया गया कि उनकी बाइक तीन सितंबर की सुबह 5:38 पर धनकी मोड़ के पास कैमरे में कैद हुई. इसमें दो लड़के बिना हेलमेट के जाते दिख रहे हैं.

थानाध्यक्ष ने कहा- कैंसिल हो सकता है चालान

फाइन के बारे में रॉबिन राज ने पुलिस को सूचना दी. इस पूरे मामले में चौक थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने वरीय अधिकारियों को और चालान के कंट्रोल रूम में इस मैसेज को दिया है और पीड़ित ने एफआईआर कराई है इसका जिक्र भी किया है. जो चालान लगे हैं वह कैंसिल हो सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here