लंबे समय बाद नजर आया सुपर ब्लू मून, आप भी देखें चंद्रमा का दुर्लभ नजारा
देश के कई हिस्सों से सुपर ब्लू मून की तस्वीरें सामने आई हैं. इस दुर्लभ नजारे में चांद बेहद चमकदार रूप में दिखाई दे रहा है.
आसमान में एक दुर्लभ सुपर ब्लू मून (Super Blue Moon) के नजारे के साथ एक अनोखी और आश्चर्यजनक घटना घट रही है. बिहार, यूपी समेत देश के कई हिस्सों में ये नजारा दिखाई दे रहा है.
बिहार के पटना में दिखाई दिए सुपरमून की तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें चांद बेहद चमकदार नजर आ रहा है. इसके अलावा आज देखने के लिए और भी बहुत कुछ है. आज शनि ग्रह भी दिखाई देगा.
2037 तक नहीं देख पाएंगे सुपर ब्लू मून
इससे पहले बीती एक अगस्त को फूलमून का नजारा दिखाई दिया था. वर्चुअल टेलीस्कोप प्रोजेक्ट के संस्थापक और इतालवी खगोलशास्त्री जियानलुका मासी के अनुसार, इसके बाद हमें 2037 तक सुपर ब्लू मून नहीं दिखाई देगा.
क्या है सुपर ब्लू मून देखने का सही समय?
ब्लू मून 30 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे के आसपास ज्यादा चमकीला होगा. इसके अलावा सुपर ब्लू मून 31 अगस्त को सुबह लगभग 7:30 बजे अपने चरम पर होगा