केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की पोल खोल दी मानसून नें : दीपक गाबा 

0
67
केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की पोल खोल दी मानसून नें : दीपक गाबा 
केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की पोल खोल दी मानसून नें : दीपक गाबा 

केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की पोल खोल दी मानसून नें : दीपक गाबा 

नई दिल्ली ( सी.पी,एन,न्यूज़  ) : जिस तरह से मानसून की पहली बरसात में ही दिल्ली झीलों का शहर बन गई  और पूरी राजधानी जलमग्न हो गई तथा दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के नालों की सफाई के दावे तार-तार दिखे की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए तथा जिम्मेदार लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए |

यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के महामंत्री दीपक गाबा का | दीपक गाबा कहते है यह घोर लापरवाही तथा बड़ा घोटाला है और इसमें भ्रष्ट अभियंताओं के साथ-साथ सरकार में बैठे उनके आकाओं का भी हाथ और भागेदारी है | उन्होंने कहा  प्रत्येक वर्ष डिस्लिटिंग के नाम पर करोड़ो का बजट भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाता है और दिल्ली के नालों और नालियों की गाद निकालने का काम सिर्फ दस्तावेजों तक ही सीमित रह जाता है। दीपक गाबा कहते हैं दिल्ली में हुई तेज बारिश के बाद जलमग्न हुई सड़कों पर आवागमन बाधित हुआ और जीवन अस्त-व्यस्त हो गया बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने वाली एजेंसियां बोनी नजर आई तो दिल्ली के लाखों लोग परेशान हुए | दिल्ली की कई सड़कें लबालब नजर आई  तो कई कॉलोनियों के घरों में पानी घुस गया दीपक गाबा नें  इस स्थिति के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि वर्षभर सफाई व्यवस्था लचर रहती है जिसके कारण पूरे वर्ष कई कालोनियों में घरों से निकलने वाला गंदा पानी खाली प्लाटों एवं सड़कों पर भरा रहता है जिससे कई जल जनित बीमारियां पैदा होती है और
भूजल भी जहरीला होता है  दिल्ली सरकार के बड़े नालों की अनियमित सफाई के चलते ही मौजूदा जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है दिल्ली सरकार के नालों की सफाई कागजों में हो रही है जिसका खामियाजा दिल्ली की जनता भुगत रही है |

दिल्ली सरकार के कुछ मंत्री जेल में हैं तो बाकी के मंत्री  आरोप प्रत्यारोप की राजनीति में व्यस्त इसलिए दिल्ली की जनता बारिश से होनेवाली परेशानी से पस्त है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here