PM Modi ने वारंगल में BRS पर साधा निशाना, शरद पवार बोले- NCP से बाहर होंगे सभी बागी; टॉप खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में चुनावी बिगुल बजाते हुए राज्य के लोगों से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस से सावधान रहने का आह्वान किया। वहीं पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान हो रही भारी हिंसा पर बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता पर हमला बोला है।
देश और दुनिया में शनिवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में चुनावी बिगुल बजाते हुए राज्य के लोगों से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस से सावधान रहने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों राजनीतिक दल लोगों के लिए खतरा हैं। तेलंगाना के लोगों को इनसे सावधान रहना चाहिए।
वहीं, पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान हो रही भारी हिंसा पर बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता पर हमला बोला है। सुकांत ने कहा कि राज्य सरकार व राज्य चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों को पूरी तरह से गुमराह किया है।
इधर, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी से बगावत के लिए भतीजे अजित पर आज जमकर हमला बोला। अजित पवार के ‘रिटायर’ होने वाले सुझाव पर उन्होंने कहा कि अभी वो न थके हैं, न रिटायर हो रहे, उनमें अभी आग बाकी है।
अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर
1. पीएम ने वारंगल में रैली को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में चुनावी बिगुल बजाते हुए राज्य के लोगों से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस से सावधान रहने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों राजनीतिक दल लोगों के लिए खतरा हैं। तेलंगाना के लोगों को इनसे सावधान रहना चाहिए। मोदी ने BRS और कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि अगर अन्य बच्चों का भविष्य नष्ट हो जाए तो उन्हें इसकी कोई चिंता नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केसीआर सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है। इस सरकार के भ्रष्टाचार के तार नई दिल्ली तक पहुंच गए हैं।
2. पंचायत चुनाव में हो रही हिंसा पर भाजपा ने ममता सरकार पर बोला हमला
पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान हो रही भारी हिंसा पर बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता पर हमला बोला है। सुकांत ने कहा कि राज्य सरकार व राज्य चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों को पूरी तरह से गुमराह किया है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि जिन मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जरूरत थी, वहां उन्हें नहीं भेजा गया बल्कि उन बूथों पर लगाया गया, जहां अशांति व गड़बड़ी की आशंका नहीं थी।
3. NCP से सभी बागी होंगे बाहर: शरद पवार
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी से बगावत के लिए भतीजे अजित पर आज जमकर हमला बोला। अजित पवार के ‘रिटायर’ होने वाले सुझाव पर उन्होंने कहा कि अभी वो न थके हैं, न रिटायर हो रहे, उनमें अभी आग बाकी है। एनसीपी प्रमुख ने कहा कि वह काम करना जारी रखेंगे क्योंकि पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि वह काम करते रहें।
4. सस्ता होगा ट्रेन का सफर
ट्रेनों से सफर करने वालों को सरकार ने आज बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में कहा कि वंदे भारत सहित सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास, और विस्टाडोम कोच वाले किराए में 25 प्रतिशत तक की कमी की जाएगी। रेलवे ने कहा कि किराए में यह कमी ट्रेनों में सीट भरने के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा किराया परिवहन के प्रतिस्पर्धी साधनों पर भी निर्भर करेगा।
5.आर्थिक संकट में साथ खड़े रहने के लिए श्रीलंका ने किया भारत का शुक्रिया
श्रीलंका के संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अबेयवर्देना ने पिछले साल अभूतपूर्व आर्थिक संकट के दौरान श्रीलंका को बचाने और खून-खराबा रोकने के लिए भरोसेमंद दोस्त भारत के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है। संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अबेयवर्देना ने कहा है कि किसी भी देश ने श्रीलंका को उस तरह की सहायता नहीं दी है, जिस तरह नई दिल्ली ने कोलंबो को दी है।