एक बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाकर देखो, बी.जे.पी और मोदी जी को तुम पतवार थमा कर देखो : मनोज तिवारी
– अश्वनी भारद्वाज –
नई दिल्ली ,भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार भाजपा सांसद मनोज तिवारी का भी जवाब नहीं पल भर में गाना बनाकर सुना देते हैं | बस उन्हें टोपिक दो और
साथ-के साथ गाना सुनो | और अक्सर उन्हें जन सभाओं में लोगो को डिमांड पर सभा स्थल के माहौल पर गाना सुनाते देखा जा सकता हैं | दो दिन पूर्व वे
कार्यालय आये हमने उनसे कहा दिल्ली की जनता से क्या अपील करना चाहते हो दो लाइन में गुनगुना कर सुना दो | ना तो उन्होंने लिखने के लिए पैन निकाला और ना ही कागज माँगा | और तत्काल चार लाइनें बना कर सुना दी | जी हाँ उन्होंने कहा एक बार बीजेपी की सरकार बना के देखो, अपने परिवार का हम को आधार बना के देखो, दिल्ली दुनिया में सबसे पहली पंक्ति में होगी, बीजेपी और मोदी को तुम पतवार थमा के देखो।
CPN News से खास बातचीत में अपने सुरीले अंदाज के लिए मशहूर मनोज तिवारी ने इन सुरीली पंक्तियों के माध्यम से दिल्ली की जनता से यह अपील की आने वाले लोक सभा और विधान सभा चुनावों में दिल्ली की जनता भाजपा को वोट दे और भाजपा को दिल्ली की जनता की सेवा करने का मौका। बातचीत के दौरान मनोज तिवारी ने दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए कहा की आपने 25 साल अन्य पार्टियों के काम को देख लिया, एक बार 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा को दिल्ली की जनता की सेवा करने का मौका जरूर दीजिए। मनोज तिवारी ने आगे कहा की नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हो और दिल्ली में भाजपा की सरकार हो तो हम धर्म और जाति से ऊपर उठ कर दिल्ली की जनता के लिए ऐसे विकास के कार्य करेंगे जिस पर दिल्ली की जनता को भाजपा पर गर्व होगा। जब हमने मनोज तिवारी से पूछा क्या राजनीति में आने से उनके अभिनय के कैरियर पर कोई फर्क पड़ा है तो इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि मैंने अपना अभिनय का कैरियर छोड़ दिया है क्योंकि मैं दो नावों पर पैर रखना पसंद नहीं करता।
हां, मैं गाने जरूर गाता हूं क्योंकि वह मेरी कमाई का जरिया है। मैं साल में लगभग 60 लाख रुपए का टेक्स भरता हूं। मनोज तिवारी ने आगे कहा की सप्ताह में मात्र एक से दो दिन मैं अपने लिए रखता हूं और बाकी के मेरे सभी दिन जनता को समर्पित है। मनोज तिवारी ने आगे कहा की मैंने जनता की सेवा को
अपने जीवन का आधार बना लिया है और जनता की सेवा में किसी भी तरीके की कोई कमी न हो इसके लिए मैंने अपने अभिनय के करियर को भी छोड़ दिया है।
पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब बनाने के विषय में मनोज तिवारी ने कहा की मेरा पत्रकारों को एक जगह देने का वादा था और शास्त्री पार्क में एक भवन
बन कर तैयार हो रहा है और अगले चार महीने के अंदर भवन का उद्घाटन भी होजायेगा और उस भवन में एक रूम मीडिया के लिए बनवाया जा रहा है। जब हमनें मनोज तिवारी से यह सवाल किया कि वह जनता का फोन नहीं उठाते तो इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, मेरा मोबाइल नंबर सार्वजनिक है और मैं सब से यही कहता हूं कि अगर किसी को भी किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या है तो वह मुझे मेरे फोन पर टैक्स्ट मैसेज कर सकते हैं व्हाट्सएप नहीं और 24 घंटे के अंदर अंदर मैं उस टेक्स्ट मैसेज का जवाब जरूर देता हूं। मनोज तिवारी ने आगे कहा कि शायद ही कोई ऐसा सांसद होगा जो लोगों से बिल्कुल सीधे संपर्क में रहता हो लेकिन मैं लोगों से सीधा संपर्क में रहता हूं अगर मेरे पास जनता का टैक्स्ट मैसेज आता है किसी भी बात को
लेकर तो मैं 24 घंटे के अंदर उसका जवाब जरूर देता हूं।