स्टालिन जल्द ही तमिलनाडु मंत्रिमंडल में कर सकते हैं फेरबदल, कहा- कोई नरमी नहीं बरती जाएगी

0
90

मंत्री को लेकर हुए विवाद के बाद CM स्टालिन कैबिनट में फेरबदल का बना रहे हैं मन

कुछ DMK नेताओं ने बताया कि मन्नारगुडी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले DMK विधायक TRB राजा को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन जल्द ही अपनी कैबिनेट में फेरबदल कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार यह फेरबदल अगले दो सप्ताह के अंदर हो सकता है.क्योंकि उसके बाद मुख्यमंत्री महीने के आखिर में विदेश जा रहे हैं. खास बात ये है कि सीएम स्टालिन ने अपनी कैबिनेट में फेरबदल का यह फैसला बीते दिनों उनकी कैबिनेट के मंत्री को लेकर आए कथित ‘ऑडियो टेप’ के बाद लिया है.

वह तीन बार के विधायक और डीएमके सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री टीआर बालू के बेटे हैं. कैबिनेट में जिन अन्य लोगों को जगह मिल सकती है उनमें विधायक ई राजा और शंकरनकोविल भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि राज्य मंत्रिमंडल में 53 मंत्री हैं, जो राज्य में विधायकों की कुल संख्या के 15% की अधिकतम सीमा पहुंच चुके हैं. ऐसे में अगर किसी को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाता है तो इसका मतलब साफ है कि किसी ना किसी कैबिनेट मंत्री को अपना पद छोड़ने के लिए कहा जाएगा.

“सस्ती राजनीति”

जबकि कुछ का कहना है कि कम से कम दो मंत्रियों, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, को इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है, बड़ा सवाल यह है कि क्या राज्य के वित्त मंत्री डॉ. पलानीवेल त्यागा राजन (पीटीआर) शेक-अप से बच पाएंगे. पिछले हफ्ते, मुख्यमंत्री ने पीटीआर ऑडियो फाइलों को “सस्ती राजनीति” के रूप में खारिज कर दिया थी, इस ऑडियो में मंत्री द्वारा कथित तौर पर स्टालिन परिवार की संपत्ति के बारे में कुछ टिप्पणी की थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here