दिल्ली में महापौर पद के लिए चुनाव 26 अप्रैल को होगा

0
94

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रविवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम महापौर पद का चुनाव 26 अप्रैल को होगा। 22 फरवरी को महापौर चुनी गईं आम आदमी पार्टी की पार्षद शैली ओबेरॉय, अपने उत्तराधिकारी के चुने जाने तक कार्यभार संभालती रहेंगी। उन्होंने भाजपा की रेखा गुप्ता को 34 मतों के अंतर से हराया था। भारद्वाज ने आज मीडिया से कहा, ‘‘ महापौर के लिए नया चुनाव 26 अप्रैल को होगा।’’ सूत्रों ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस पद के लिए ओबेरॉय और उप महापौर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल को अपने उम्मीदवारों के रूप में दोहरा सकती है।

गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद शहर को नया महापौर मिलता है। राष्ट्रीय राजधानी में महापौर पद के लिए पांच साल के दौरान हर साल के आधार पर चुनाव होता है, जिसमें पहला वर्ष महिलाओं के लिए आरक्षित है जबकि दूसरा साल मुक्त श्रेणी, तीसरा साल आरक्षित वर्ग के लिए और शेष दो साल फिर से मुक्त श्रेणी के लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here