लियोनल मेसी के गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में शानदार जीत हासिल की। अर्जेंटीना की टीम 2014 के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही। कतर में फुटबॉल विश्व कप के पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में उसने 2-1 से जीता हासिल की। मेसी ने मैच में टीम के लिए पहला गोल किया। यह इस विश्व कप में उनका तीसरा गोल था। मेसी के गोल को देखकर उनके बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य स्टैंड में नाचने लगे।मेसी के बच्चों (थियागो, माटेओ और सिरो) का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। मैच के बाद एक इंटरव्यू के दौरान उन्हें यह वीडियो दिखाया गया। इसे देखकर वो मुस्कुराने लगे। उनके रिएक्शन ने फुटबॉल प्रेमियों का दिल जीत लिया। वीडियो में उनकी पत्नी एंटोलेना रोकूजो भी दिखाई दे रही हैं। वह भी खुशी से झूम रही हैं।
मैच के बाद मेसी ने कहा, “मेरा परिवार हमेशा मौजूद है। मेरे बच्चे खासकर क्योंकि वे बड़े हो गए हैं और सब कुछ समझते हैं। आज उन्हें अंदर से देखकर कि वे कैसा महसूस करते हैं और कैसे जीते हैं, यह शानदार है। वे उत्साहित और खुश हैं।”क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना का सामना लुसैल स्टेडियम में नीदरलैंड से होगा। नीदरलैंड ने अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिका को 3-1 से हराया था। नीदरलैंड की नजर क्वार्टर फाइनल में बदला लेने पर होगी। अर्जेंटीना ने 2014 में उसे सेमीफाइनल में हराया था। तब लुईस वान गाल ही टीम के कोच थे। अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में मैच को अपने नाम किया