Bigg Boss 16: घर की नई कप्तान और ब्यूटी क्वीन के बीच हुई जोरदार बहसबाजी

0
313

टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन में दर्शकों को कई हंगामे और धमाके देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में बिग बॉस का प्रसारित हुआ एपिसोड भी धमाकों से भरा रहा। दरअसल लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने ना सिर्फ शिव ठाकुर से उनकी कप्तानी छीन ली बल्कि घर की सबसे शरारती सदस्य अर्चना गौतम को खुला चैलेंज तक दे डाला। इतना ही नहीं अर्चना को खुला चैलेंज देते हुए बिग बॉस ने घर में एक बड़ा उलटफेर कर डाला, जिसके बाद से ही घर में जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। दरअसल, बीते दिनों घर के कप्तान बने शिव ठाकुर कैप्टेंसी हाथ आते ही अलग रंग में नजर आने लगे। सबकी नजर में अच्छा बनने के लिए शिव अपने कैप्टेंसी को बार-बार खतरे में डालते नजर आए। घर में लगातार नियमों के उल्लंघन के चलते बिग बॉस ने शिव को बर्खास्त कर दिया। साथ ही बार-बार घर के नियम तोड़ रहीं अर्चना को घर का नया कप्तान नियुक्त किया। इसके साथ ही बिग बॉस ने अर्चना को यह चुनौती दी कि वह हर बार सभी कप्तान पर उंगली उठाती हैं, ऐसे में अब वह देखना चाहते हैं कि अर्चना घर की कमान कैसे संभालती हैं।

अर्चना के कैप्टन बनते ही सभी घरवाले उनके खिलाफ नजर आए

अर्चना के कैप्टन बनते ही सभी घरवाले उनके खिलाफ नजर आए और लगातार घर के नियमों का उल्लंघन कर अर्चना को परेशान करते दिखे। इस दौरान जब अर्चना बतौर कप्तान मान्या सिंह को उनकी ड्यूटी करने के लिए कहने गई तो मान्या उनसे बहस करती दिखाई दीं।अर्चना ने माल्या को बर्तन धोने की ड्यूटी दी और कहा कि वह किचन में रखे बर्तन धो दें, जिस पर मान्या ने मना करते हुए कहा कि वह अभी कोई काम नहीं करेंगी। इसके बाद मान्या बिकिस्ट खाकर कचरा वहीं फेंक देती हैं, जिस पर अर्चना उन्हें कहती हैं कि वह घर में गंदगी ना फैलाएं। मान्या के इस व्यवहार के बाद दोनों के बीच एक जोरदार बहस शुरू हो गई। मान्या अर्चना से कहती है कि वह कैप्टन है तो कैप्टन की तरह बर्ताव करें। इतना ही नहीं बहस बाजी के दौरान मान्या ने अर्चना को गटर तक कह डाला। मान्या यहीं नहीं रुकीं। इसके बाद उन्होंने अर्चना के लिए यह तक कह दिया कि वह कुत्ते की तरह भौंक रही हैं। इस पर अर्चना ने भी पलटवार करते हुए उन्हें मिस इंडिया रनर अप नंबर 2 कह दिया, जिसके बाद मान्या का पारा काफी हाई हो गया। इसके जबाव में मान्या अर्चना से कहती हैं कि वह दूर-दूर तक मिस इंडिया की लाइन में खड़ी नहीं हो सकती। लोग उनका मुंह देखकर ही माइक पर उल्टी कर देंगे। दोनों के बीच यह बहस काफी हद तक आगे बढ़ जाती हैं, जिसके बाद मान्या उन्हें उल्टा-सीधा बोलकर वहां से चली जाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here