करण मेहरा ने कहा पहले भी था निशा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, माफ किया था

0
148

टीवी ऐक्टर करण मेहरा ने लगाए वाइफ निशा रावल पर कई आरोप। करण ने दावा किया कि इस समय वह अपने ही मुंह बोले भाई रोहित सेठिया के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में हैं। टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ऐक्टर करण मेहरा बीते 14 महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खूब खबरों में हैं। बीते साल जून के महीने में करण महरा की वाइफ निशा रावल ने करण मेहरा पर घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया था, बाद में निशा रावल और करण मेहरा का यह मामला तलाक के लिए कोर्ट तक पहुंच गया। इस दौरान करण मेहरा जेल में भी रहे। आज मुंबई के उपनगर अंधेरी वेस्ट लिंक रोड पर अपने दोस्त के ऑफिस में करण मेहरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशा रावल पर जमकर आरोप लगाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here