CWG 2022, Day 8 India Highlights: बर्मिंघम में भारतीय पहलवानों की धूम, 6 मेडल जीते

0
120

बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स का आठवां दिन भारतीय पहलवानों के नाम रहा। आठवें दिन भारत ने 6 मेडल जीते। खास बात ये है की ये सभी मेडल भारत को कुश्ती में मिले। इन छह मेडल की बदौलत भारत ने टॉप पांच में जगल बना ली है। भारत ने अब तक 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज़ समेत कुल 26 मेडल जीते हैं। तो आइए जानते हैं कैसा रहा आठवें दिन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन।

सबसे पहले बात करते है कुश्ती की जिसमे छह मुकाबले खेले गए। गौर करने वाली बात है की इन सभी छह मुक़ाबलों में भारतीय पहलवानों ने मेडल जीते। भारतीय महिला पहलवान अंशू मलिक ने महिलाओं के 57 किलो की कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में सिल्वर मेडल जीत देश को दिन का पहला मेडल दिलाया। इसके बाद पुरुषों के 65 किलो की कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने कनाडा के लैचलन मैकलिन को 9-2 से हाराया। इस जीत के साथ बजरंग पूनिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स का लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीता। जबकि भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने महिलाओं का 62 किलो की कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में कनाडा की एना गोंजालेज को हराया। 0-4 से पिछड़ने के बाद साक्षी ने कनाडा की पहलवान को पिनफॉल कर पटखनी दी और भारत को दिन का दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। दूसरी तरफ दीपक पूनिया ने पुरुषों के 86 किलो की कैटेगरी के गोल्ड मेडल बाउट में पाकिस्तान के मो. इनाम को 3-0 से हराया और भारत के लिए तीसरा गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा दिव्या ककरान और मोहित ग्रेवाल ने अपने-अपने मुकाबलों में ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया।

अब बात एथलेटिक्स की जहा भारतीय पुरुष टीम चार गुणा 400 मीटर रिले हीट में दूसरे स्थान पर रहने के बाद फाइनल में पहुंच गई। जबकि भारत की स्टार एथलीट हिमा दास महिलाओं की 200 मीटर हीट के फाइनल में नहीं पहुंच सकीं।

बात अगर टेबल टेनिस की करे तो भारत के स्टार खिलाड़ी शरत कमल अपने सभी मुकाबले जीत सेमीफाइनल में पहुंचे। जबकि मौजूदा चैम्पियन मनिका बत्रा को सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। वही मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल को जीत भारत की श्रीजा अकुला और शरत कमल की जोड़ी ने सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई किया।

दूसरी ओर बैडमिंटन में भारत के सभी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन और आकर्षि कश्यप अपने-अपने सिंगल्स मुकाबले जीतकर  क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके है। जबकि चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज की जोड़ी के साथ गायत्री गोपीचंद और त्रिश जॉली की महिला जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंची।

अब बात लॉन बॉल की जिसमे भारतीय पुरुषों की चौकड़ी ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हारते हुए लॉन बॉल में भारत का दूसरा मेडल पक्का किया। इससे पहले भारतीय महिला टीम गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच चुकी है।

आखिर में बात महिला हॉकी टीम की जहा भारतीय टीम को सेमीफाइनल के शूट आउट में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। फुल टाइम तक 1-1 से मैच बराबर रहा। इसके बाद शूट आउट में हार जीत का फैसला हुआ। जिसमें बाजी कंगारू टीम के हाथ लगी। अब भारतीय टीम ब्रॉन्ज़ मैडल के लिए न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here