LAC पर फिर दिखी चीनी लड़ाकू विमानों की बेलगाम हरकतें, भारत को उकसाने की कोशिश

0
176

चीन भारत को उकसाने से बाज नहीं आ रहा है। LAC पर चीन ने फिर उकसावे वाली हरकत की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चीन के विमान LAC पर नो फ्लाई जोन में घुसे थे। चीन के लड़ाकू विमान 10 किमी अंदर तक घुसे थे। बताया जा रहा है की पूर्वी लद्दाख में चीनी लड़ाकू विमान देखे गए। चीन की हरकत को देखते हुए भारतीय वायुसेना भी अलर्ट पर है। कोर कमांडर स्तर की बातचीत होने के बाद भी चीनी लड़ाकू विमान पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के करीब से उड़ान भर रहे हैं। पिछले तीन-चार हफ्तों में ऐसा कई बार हो चुका है। चीनी विमानों की इस हरकत को सीमा पर भारतीय रक्षा प्रणाली की जासूसी के तौर पर देखा जा रहा है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि चीनी वायु सेना की ओर से हवाई गतिविधि का दुस्साहस पिछले महीने शुरू हुआ था। जून के अंतिम सप्ताह में चीनी विमान पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों के बहुत करीब आ गए थे। इसके बाद भारतीय वायु सेना ने इस पर ऐतराज जताया और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पर्याप्त उपकरणों की तैनाती कर दी। आपको बता दें कि चीन द्वारा अप्रैल-मई 2020 में एलएसी पर यथास्थिति में बदलाव लाने की कोशिश के बाद से भारत सतर्क हो गया है। इसके बाद से ही भारत लद्दाख क्षेत्र में तेजी से अपना मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने में लगा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here