श्री काली मंदिर की दीवार पर पोस्टर चिपकाने की घटना के बाद पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ाते हुए मंदिर की चारों तरफ पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए है। आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के बाद यहां से सिक्योरिटी कम कर दी गई थी, लेकिन शुक्रवार की घटना के बाद दोबारा से मंदिर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। दूसरी तरफ श्री काली माता मंदिर की दीवार पर खालिस्तानी पोस्टर चिपकाने के मामले में अखिल भारतीय हिदू सुरक्षा समिति ने एसएसपी को मांगपत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना से सनातन समाज की धार्मिक भावनाएं आहत
संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश केहर ने बताया कि श्री काली माता मंदिर की पिछली दीवार पर खालिस्तानी पोस्टर चिपकाने के मामले में जल्द आरोपितों को पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मंदिर को समय-समय पर ग्रेनेड से उड़ाने की धमकियां आती रहती हैं और गुरपतवंत पन्नू ने एक वीडियो जारी करके उक्त कार्रवाई की जिम्मेवारी लेते हुए काली माता मंदिर को ग्रेनेड से उड़ाने की धमकी दी है।
कार्रवाई से समिति प्रमुख को भी खतरा
उन्होंने कहा कि करीब 50 मीटर दूरी पर दीवार के ऊपर श्री हिदू सुरक्षा समिति प्रमुख का निवास स्थान और इन संस्थाओं का मुख्य कार्यालय है। इस कार्रवाई से समिति प्रमुख को भी खतरा है। उन्होंने कहा कि इस घटना से सनातन समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और मंदिर की बेअदबी भी हो गई है।