जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल

0
221

जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर के बेमिना इलाके में एक पाकिस्तानी आतंकवादी सहित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस को एजेंसी से इनपुट मिला था की ये आतंकी आगामी अमरनाथ यात्रा पर हमला करने के लिए एक बड़ी साजिश रच रहे हैं। इस पूरे मामले में कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर के बेमिना इलाके में एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी को भी मामूली चोट आई। आईजीपी ने बताया कि मारे गए एक आतंकी की पहचान अब्दुल्ला गौजरी के रूप में हुई है। वह पाकिस्तान के फैसलाबाद का निवासी था। ये आतंकियों का वही ग्रुप था, जो सोपोर एनकाउंटर से भाग निकला था। हम उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया अधिकांश ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here