IPL सीजन 15 का 41वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। दिल्ली ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराकर इस सीजन अपनी चौथी जीत दर्ज की। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 146 बनाए थे और दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 147 रन का टारगेट रखा था। दिल्ली कैपिटल्स ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर दिया। ये दिल्ली कैपिटल्स की चौथी जीत है। इसके साथ ही अब डीसी के आठ अंक हो गए हैं। वहीं केकेआर के पास अभी भी छह अंक ही हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब छठे नंबर पर पहुंच गई है। केकेआर की ये लगातार पांचवीं हार हैं। शुरुआती जीत के बाद केकेआर की गाड़ी पटरी से उतर गई थी जो अभी तक वापस नहीं लौटी है।
कुलदीप के कहर के बीच नीतीश राणा की 57 रनों की पारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही थी और उसने 35 रनों के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद नीतीश राणा और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 48 रन जोड़कर पारी को संभाला. श्रेयस ने चार चौकों की मदद से 42 रन बनाए. श्रेयस के आउट होने के बाद आंद्रे रसेल बिना रन बनाए आउट हो गए. ऐसे में आखिरी ओवर में राणा ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को 150 के करीब पहुंचाया. नीतीश राणा ने 34 गेंदों पर तीन चौके एवं 4 छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली. इस दौरान राणा ने रिंकू सिंह के साथ 62 रनों की शानदार साझेदारी की. दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने चार और मुस्तफिजुर रहमान ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया.
रोवमैन पॉवेल और अक्षर पटेल ने दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उमेश यादव ने पृथ्वी सॉव को पारी की पहली गेंद पर वापस कैच देने के लिये मजबूर किया जबकि युवा हर्षित राणा ने कोविड-19 से उबरकर वापसी करने वाले मिशेल मार्श (13) को नहीं टिकने दिया। दिल्ली वार्नर के कुछ उम्दा चौकों की मदद से पावरप्ले में 47 रन बनाये। इसके कुछ ही देर बार ललित यादव भी चलते बने। कुछ ही देर में कप्तान रिषभ पंत भी आउट हो गए। ललित यादव ने 22 रन बनाए, वहीं रिषभ पंत दो ही रन बना सके। इसके बाद टीम पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। इसके बाद रोवमैन पॉवेल और अक्षर पटेल ने शानदारी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया. पॉवेल ने नाबाद 33 और अक्षर पटेल ने 24 रनों की पारी खेली. केकेआर के लिए उमेश यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.