IIT मद्रास में कोरोना वायरस संक्रमण से हाहाकार, कैंपस में अब तक 171 लोग निकले कोविड पॉजिटिव

0
192
IIT मद्रास में कोरोना वायरस संक्रमण से हाहाकार, कैंपस में अब तक 171 लोग निकले कोविड पॉजिटिव
IIT मद्रास में कोरोना वायरस संक्रमण से हाहाकार, कैंपस में अब तक 171 लोग निकले कोविड पॉजिटिव

 

देश में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. इस बीच तमिलनाडु में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास के कैंपस में भी कोरोना बम फूटा है. कैंपस में अब तक 171 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। यह जानकारी तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव डॉ. जे राधाकृष्णन ने दी है. कैंपस में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव लोग मिलने से हड़कंप की स्थिति है आईआईटी मद्रास में कुछ दिन पहले से ही कोरोना संक्रमण पैर पसारने लगा था. इससे पहले 26 अप्रैल को 31 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी उस दिन कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 111 हो गई थी. कैंपस में दिनोंदिन बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में जिलाधिकारियों से सतर्क रहने का आह्वान किया था और कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के प्रयासों में ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here