INS Vikrant cheating case: आईएनएस विक्रांत धोखाधड़ी मामले में पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस ने किरीट सोमैया को जारी किया समन
INS विक्रांत धोखाधड़ी मामले में मुंबई पुलिस ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया को इकनॉमी ऑफेंस विंग के सामने पेश होने का समन जारी किया है। किरीट सोमैया और उनके बेटे पर INS विक्रांत को बचाने के नाम पर 57 करोड़ रुपये चंदा जमा करने का आरोप है। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद अब किरीट सोमैया से पूछताछ की तैयारी चल रही है। पुलिस ने किरीट सोमैया से आज EOW के सामने पेश होने का आदेश दिया है।
सिर्फ 11 हजार रुपये जमा किए थे जो उन्होंने पार्टी फंड में जमा करा दिए
हालांकि किरीट सोमैया ने अपने खिलाफ लगे इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उन्होंने सिर्फ 11 हजार रुपये जमा किए थे जो उन्होंने पार्टी फंड में जमा करा दिए। गौरतलब है कि इस मामले पर सुनवाई के दौरान मुंबई की सेशंस कोर्ट ने किरीट सोमैया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि प्रथम दृष्टा उनके खिलाफ मामला बनता है।
कोर्ट ने इस मामले में किरीट सौमेया के बेटे नील की भी अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी
कोर्ट ने इस मामले में किरीट सौमेया के बेटे नील की भी अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी है। ट्रोंबे पुलिस ने पूर्व कर्मचारी की शिकायत पर किरीट सौमेया और उनके बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि किरीट सौमेया और उनके बेटे ने INS विक्रांत को स्क्रैप में जाने से बचाने और उसे म्यूजियम में रखने के नाम पर 57 करोड़ रुपये चंदा जमा किया और उसे हड़प कर गए।