गोरखपुर से हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत चलाना मेरे लिए गौरव की बात होगी। जल्द ही वंदे भारत की सौगात मिलेगी। होली तक सभी पैसेंजर ट्रेनें भी चलने लगेंगी। इसकी व्यवस्था की जा रही है। जहां तक रेलवे के निजीकरण की बात है तो यह विपक्ष की ओर से उड़ाई गई कोरी अफवाह है। ये बातें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहीं। वह भाजपा के पक्ष में प्रचार करने आए थे और भाजपा मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। रेलमंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार में रेलवे को लेकर यूपी की जबरदस्त उपेक्षा हुई। 2014 से पहले यूपी को हर वर्ष महज 1100 करोड़ मिलते थे। मोदी सरकार के आने के बाद यूपी का रेल बजट दस गुना बढ़कर सालाना 14,761 करोड़ हो गया है। यूपी के 25-30 रेल स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का काम शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि सहजनवा-दोहरीघाट रेल लाइन समेत कई कार्य भी हो रहे हैं। पांच साल में रेलवे में 2.60 लाख लोगों को नौकरी मिली है।