रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर अब कच्चे तेल के बाद गैस की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है. हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां रेट में बदलाव करती हैं. इस बार गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये का बड़ा इजाफा किया है. इसका सीधा असर आम-आदमी की जेब पर देखने को मिलेगा. गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण गैस की कीमतों में यह इजाफा किया गया है. कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ने ने होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट चलाने वाले व्यापारी सीधे तौर प्रभावित होंगे. सिलेंडर के रेट बढ़ने से कई चीजों के दाम में भी परिवर्तन देखने को मिल सकता है. रेस्टोरेंट पर मिलने वाली खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ सकते हैं. गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. इससे पहले दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,907 रुपये में मिल रहा था. अब यह 2,012 रुपये में मिलेगा. इसी तरह मुंबई में 1,963 रुपये और कोलकाता में इसकी कीमत 2,095 रुपये हो गई है