पिछले साल चुनाव जीतकर पढ़ाई करने विदेश गईं UP की ग्राम प्रधान, रूस-यूक्रेन युद्ध से खुली पोल

0
70
पिछले साल चुनाव जीतकर पढ़ाई करने विदेश गईं UP की ग्राम प्रधान, रूस-यूक्रेन युद्ध से खुली पोल
पिछले साल चुनाव जीतकर पढ़ाई करने विदेश गईं UP की ग्राम प्रधान, रूस-यूक्रेन युद्ध से खुली पोल

यूक्रेन-रूस की जंग ने दुनिया भर में दहशत मचा रखी है। भारत समेत कई देशों के लोग यूक्रेन में फंसे होने से उनके परिवार वालों में भी चिंता देखने को मिली है। ज्यादा लोग यहां एमबीबीएस और इंजीनियर की पढ़ाई करने के लिए गए हैं। कुछ लोग तो जंग शुरू होते ही वापस आ गए लेकिन ज्यादातर लोग अब भी वहीं फंसे हैं। यूक्रेन और रूस की जंग में कई बातें भी खुलकर सामने आई हैं जो इससे पहले लोगों को नहीं पता थीं। एक ऐसा ही मामला यूपी के हरदोई जिले का है। जिले की सांडी ब्लॉक की तेरापुरसेली की रहने वाली वैशाली यादव इन दिनों यूक्रेन में रहकर डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है। वह आठ महीने पहले प्रदेश में हुए प्रधानी के चुनाव के दौरान गांव आई थी।

वैशाली ग्राम प्रधान बनने के बाद वापस यूक्रेन चली गईं

वैशाली ने यहां ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा और जीता भी। वैशाली ग्राम प्रधान बनने के बाद गांव के विकास की चिंता को छोड़कर खुद की डॉक्टरी की पढ़ाई की चिंता की और वापस यूक्रेन चली गईं। हालांकि वैशाली यूक्रेन में रहकर पहले से ही पढ़ाई कर रही थीं। इसका खुलासा यूक्रेन-रूस की जंग के दौरान हुआ है। गांव छोड़कर विदेश जाने के मामले में अब पंचायतराज भी सख्त हो गया है। सूत्रों के अनुसार ग्राम प्रधान वैशाली के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here