बिहार में BJP विधायक हरि भूषण ठाकुर की मांग, मुसलमानों से वोटिंग अधिकार छीने सरकार, बताया मानवता का दुश्मन

0
84
बिहार में BJP विधायक हरि भूषण ठाकुर की मांग, मुसलमानों से वोटिंग अधिकार छीने सरकार, बताया मानवता का दुश्मन
बिहार में BJP विधायक हरि भूषण ठाकुर की मांग, मुसलमानों से वोटिंग अधिकार छीने सरकार, बताया मानवता का दुश्मन

बिहार में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरि भूषण ठाकुर ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि मुसलमानों से वोटिंग का अधिकार छीन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को 1947 में दूसरा देश मिल चुका है, वहीं चले जाएं। ठाकुर ने कहा कि यहां रहेंगे तो दूसरे दर्जे के का नागरिक बनकर रहना होगा। बीजेपी विधायक ने मुसलमानों को मानवता का दुश्मन तक बता डाला और कहा कि वह पूरी दुनिया को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं। भूषण ने यह बयान बजट सत्र से ठीक एक दिन पहले दिया, ऐसे में विधानसभा में इस पर हंगामा हो सकता है।

जनसंख्या के आधार पर भागीदारी की मांग

विधानसभा परिसर में पत्रकारों ने ठाकुर से AIMIM विधायकों की ओर से जनसंख्या के आधार पर भागीदारी की मांग को लेकर सवाल किया तो विधायक ने कहा, ”मेरा कहना है कि 1947 में देश का विभाजन हुआ, धर्म के नाम पर। उन्हें दूसरा देश मिल गया, दूसरे देश में चले जाएं। अगर यहां रह रहे हैं तो मैं सरकार से मांग करता हूं कि उनके वोटिंग राइट को खत्म कर दिया जाए। वह दूसरे स्तर के नागरिक बनकर भारत में रह सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here