MCD चुनाव में 50 फीसदी हुआ मतदान, 7 दिसंबर को आएंगे नतीजे

0
121

दिल्ली में निगम चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई। दोपहर 2 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद शाम 4 बजे तक 45 फीसदी मतदान हुआ था और फिर शाम साढ़े 5 बजे तक 50 फीसदी हुआ मतदान। इस चुनाव में मुख्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। 250 सीटों के लिए 13,638 पोलिंग स्टेशन पर शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान हुआ। मिली जानकरी के अनुसार शाम 5:30 तक 50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। चुनाव मैदान में 1349 उम्मीदवारों की किस्मत अब EVM मशीन में कैद है जिसका फैसला इस महीने की 7 तारीख को होगा। दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए चल रही वोटिंग प्रक्रिया के दौरान सिख मतदाताओं ने कहा की हमने इस बार लोकल मुद्दों पर मतदान किया है। वहीं बुजुर्ग मतदाताओं का कहना था कि पेंशन की दिक्कत हुई है, बिजली के बिल को लेकर समस्या हुई है और गंदगी से भी हमलोग परेशान हुए हैं। सिख महिला मतदाता का गुस्सा पिछले दिनों दिल्ली में किए गए फ्री के शराब के मुद्दे पर वोट करना प्रमुख कारण था। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि एमसीडी चुनाव, गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीनों जगह कमल खिलेगा। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की फिर से सरकार बनेगी और एमसीडी में भी भाजपा की सरकार बनेगी।

इस बीच कई लोगो के वोटर लिस्ट में नाम न होने के कई मामले भी सामने आये। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी दल्लूपुरा स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम न होने से वो मतदान नहीं कर सके। वहीं उनकी पत्नी ने मतदान किया। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं राज्य चुनाव आयोग ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को मतदाता सूची से उनका नाम हटाने के संबंध में पत्र लिखा है। दूसरी ओर शांतिपूर्ण मतदान के बीच एमसीडी के वार्ड नंबर 166 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरुण नवरिया ने भाजपा पर बुद्ध पार्क, मदनगीर में वोटरों को रुपये बांटने का आरोप लगाया है। उनका कहना है, दोपहर करीब 1:21 बजे भाजपा के कार्यकर्ता ने बुद्ध पार्क, मदनगीर में वोटरों को पैसे बांटे। मामले की सूचना मिलने पर एसएचओ अंबेडकर नगर मौके पर पहुंचे लेकिन वहां कोई बीजेपी कार्यकर्ता नहीं मिला। एक व्यक्ति प्रदीप निवासी मदनगीर वहां मिला लेकिन वह किसी राजनीतिक दल का कार्यकर्ता नहीं है और गुरुग्राम में एक फर्नीचर वर्कशॉप में मजदूरी का काम करता है। पूछताछ पर बताया कि उसने किसी को पार्क में पैसे बांटते हुए नहीं देखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here