न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की हार के 3 विलेन, जानें किस-किस ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया

0
28
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की हार के 3 विलेन, जानें किस-किस ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया

How India Lost In Bengaluru Test: बैंगलुरु टेस्ट में भारत को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस तरह न्यूजीलैंड टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम महज 46 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रनों का स्कोर बनाया. पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड को 356 रनों की बड़ी बढ़त मिली. हालांकि, इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार अंदाज में पलटवार किया, लेकिन हार को टाल नहीं सके. हम नजर डालेंगे भारत के 3 उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने बैंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया की लुटिया डुबोई.

केएल राहुल

बैंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया. पहली पारी में केएल राहुल अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. इसके बाद दूसरी पारी में महज 12 रन बनाकर चलते बने. इस तरह पहले टेस्ट में केएल राहुल महज 12 रन जोड़ सके. भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. जबकि सरफराज खान ने दूसरी पारी में 150 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन केएल राहुल ने निराश किया.

रवींद्र जडेजा

बैंगलुरु टेस्ट रवींद्र जडेजा के लिए गेंदबाजी के अलावा बतौर बल्लेबाज निराशाजनक रहा. पहली पारी में रवींद्र जडेजा अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. जबकि दूसरी पारी में 5 रन बनाकर विलियम ओरूके का शिकार बने. इसके अलावा गेंदबाज के तौर पर पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट जरूर झटके, लेकिन दूसरी पारी में बुरी तरह फ्लॉप रहे. रवींद्र जडेजा दूसरी पारी में विकेट लेने में नाकाम रहे. भारतीय फैंस को अपने स्टार ऑलराउंडर से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराश किया.

रविचंद्रन अश्विन

पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में अपना जलवा दिखाया था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलुरु टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप रहे. रविचंद्रन अश्विन पहली पारी में बल्लेबाज के तौर पर अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. जबकि दूसरी पारी में 15 रन जोड़ सके. इसके अलावा गेंदबाज के तौर पर रविचंद्रन अश्विन को पहली पारी में 1 कामयाबी मिली. वहीं, रविचंद्रन अश्विन को दूसरी पारी में कामयाबी नहीं मिली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here