2022 FIFA World Cup Qualifier: मेसी ने दागा गोल, अर्जेटीना ने वेनेजुएला को 3-0 से हराया
अर्जेटीना ने आज विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में वेनेजुएला को 3-0 से मात दी। खास बात ये की इस मैच में टीम के स्टार खिलाड़ी लियोन मेसी ने भी गोल दागा। सबसे पहले अर्जेटीना के लिए निकोलस गोंजालेज ने राड्रिगो डी पाल के पास पर 35वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद दूसरे हाफ में अर्जेटीना के एंजेल डी मारिया ने 79वें मिनट में डी पाल के पास पर गोल किया और अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। फिर मेसी ने डी मारिया के पास पर 82वें मिनट में गोल कर टीम की बढ़त मजबूत कर दी। वेनेजुएला की टीम अंतिम समय तक कोई गोल नहीं कर सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अमेरिकी क्षेत्र से ब्राजील, अर्जेटीना, इक्वाडोर और उरुग्वे पहले ही इस साल के अंत में कतर में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
मेसी ने कहा, भविष्य को लेकर फिर से विचार करेंगे
वेनेजुएला के खिलाफ मैच जीतने के बाद मेसी ने कहा कि वो इस साल के आखिर में फुटबाल में अपने भविष्य को लेकर फिर से विचार करेंगे। इसके साथ ही ,मेसी ने कहा कि इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले विश्व कप के बाद काफी चीजें बदल जाएंगी। मुझे नहीं पता कि मैं विश्व कप के बाद क्या करूंगा। कतर के बाद मुझे कई चीजों को लेकर फिर से विचार करना होगा।