श्रीसंत ने क्रिकेट की दुनिया से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। श्रीसंत साल 2007 टी20 विश्व कप और 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी रह चुके है। आज उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। वो हाल में रणजी ट्रॉफी में केरल की ओर से खेल रहे थे। लेकिन चोट के लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। श्रीसंत को इस बार के आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदा गया है। तेज गेंदबाज श्रीसंत ने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 27 टेस्ट में 87 और 53 वनडे मैचों में 75 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 10 मैचों में सात विकेट दर्ज है। श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की जानकारी देते हुए लिखा, ‘युवा खिलाड़ियों के लिए मैंने अपना घरेलू क्रिकेट करियर को समाप्त करने का फैसला किया है। यह निर्णय सिर्फ मेरा है। मैं जानता हूं कि इससे मुझे खुशी नहीं मिलेगी, लेकिन यह फैसला लेने का सही समय है। मैंने क्रिकेट के मैदान पर हर पल को यादगार बनाया है। उसे संजोया है। मेरे परिवार, मेरे साथियों और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है।’