मोतिहारी के एग्जाम हॉल में परीक्षा दे रही 20 छात्रा हुईं बेहोश, स्कूल प्रशासन बेचैन तो डॉक्टर हैरान

0
66

मोतिहारी के एग्जाम हॉल में परीक्षा दे रही 20 छात्रा हुईं बेहोश, स्कूल प्रशासन बेचैन तो डॉक्टर हैरान

मामला ढाका अनुमंडल का है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में छात्राएं विद्यालय के अलग अलग कमरे में परीक्षा दे रही थीं और अचानक बेहोश होने लगी. इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई.

जिले में मैट्रिक की परीक्षा दे रही लगभग 20 छात्रा बेहोश हो गईं. इस घटना के बाद पूरे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी (Motihari News) मच गई. घटना ढाका अनुमंडल के उच्च मध्य विद्यालय की है. जहां आज दूसरी पाली में लगभग सैकड़ों छात्र छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा दे रहे थे. इस बीच बारी बारी से लगभग 20 छात्राएं बेहोश हो गईं. इसके बाद परीक्षा ले रहे शिक्षकों के बीच बेचैनी बढ़ गई. विद्यालय प्रबंधन द्वारा तत्काल एम्बुलेंस बुलाई गई. अनान-फानन में बेहोश सभी छात्राओं को अनुमंडलीय अस्पताल ढाका में भर्ती कराया गया.

एम्बुलेंस भेज कर सभी छात्राओं को अस्पताल लाया गया- डॉक्टर

अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी छात्राएं ठीक हो गईं. चौंकाने वाली बात तो ये है कि बेहोश हो रही सभी छात्राएं विद्यालय के अलग अलग कमरे में परीक्षा दे रही थीं और बेहोश होने लगी. इस घटना की वजह पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकरी डॉक्टर सुधीर कुमार गुप्ता का कहना है कि विद्यालय में परक्षा दे रही लगभग 20 बच्चियां से बेहोश हो गई थी. इसके बाद एम्बुलेंस भेज कर सभी छात्राओं को अस्पताल लाया गया.

सभी छात्राएं अभी खतरे से बाहर हैं

चिकित्सा पदाधिकरी ने कहा कि कुछ छात्रा तो इलाज के बाद तुरंत स्वस्थ हो गई, जिन्हें भेज दिया गया पर कुछ अभी इलाजरत है. वहीं, चिकित्सकों कि माने तो बेहोश होने की वजह घबराहट है जिसे एंग्जायटी न्यूरोसिस कहते हैं. इस वजह से बच्चे बेहोश हो रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद बेहोश छात्राओं के परिजन परेशान हो गए और अस्पताल पहुंचे. इसके साथ ही अस्पताल में प्रशासन की टीम भी पहुंची. बहरहाल सभी छात्राएं अभी खतरे से बाहर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here