विशेष सफाई अभियान के तहत शुरू जमीनी स्तर पर काम : संदीप कपूर
शाहदरा साउथ जोन में हुई बैठक
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार के आह्वानपर विशेष सफाई अभियान की शुरुआत हो चुकी है | यह अभियान पूरे बीस दिनों तक चलेगा | इस अभियान के तहत आज शाहदरा साऊथ जोन के चेयरमेन संदीप कपू नें जोन के तमाम बड़े अधिकारीयों के साथ बैठक कर इस बाबत दिशा निर्देश दिए | शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र को और कैसे साफ सुथरा और स्वच्छ किया जाए इस विषय पर स्वच्छता विभाग के सभी बड़े अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए शाहदरा दक्षिणी ज़ोन अध्यक्ष संदीप कपूर नें बताया बैठक में संजीव सिंह, नीमा भगत डीसी बादल जी और अन्य अधिकारी भी शामिल रहे |
संदीप कपूर नें बताया अब दिन में दो बार सफाई होगी सुबह 6:00 और शाम को 4:00 बजे। सभी वार्डों को कूड़ा मुक्त करना है। जितने भी संसाधन उपलब्ध है उनका पूरा उपयोग कर वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करनी है।
संदीप कपूर नें बताया मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शहर में 20 दिवसीय व्यापक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है । उन्होंने कहा कि आज शुक्रवार से दिल्ली में “दृश्यमान परिवर्तन” होगा, जिसमें अधिकारी हर गली, पार्क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थान की सफाई के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। मिशन ‘बदल रही है दिल्ली’ की शुरुआत करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को 20 दिवसीय व्यापक स्वच्छता अभियान की घोषणा की। मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा: “पहली बार, सरकार शहर में दिन में दो बार सफाई शुरू करने का लक्ष्य बना रही है एक बार सुबह 8 बजे और फिर शाम को।”उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से एजेंसियों की बहुलता से संबंधित मुद्दों को सुलझाया जा सकेगा। उन्होंने कहा, “लोगों का शुक्रिया, शहर में ट्रिपल इंजन वाली सरकार है और हमारा लक्ष्य कल से एक स्पष्ट बदलाव लाना है।” उन्होंने इस नए प्रयास को प्रत्येक मतदाता के बहुमूल्य वोट का परिणाम बताया।
संदीप कपूर नें निर्देश दिए निर्माण अपशिष्ट और कूड़े को वरिष्ठ एमसीडी अधिकारियों की निगरानी में हटाया जाएगा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन अब शहर के हर कोने में दिखाई देगा। स्वच्छ दिल्ली हमारा मिशन होगा और रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार उसी दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
संदीप कपूर कहते हैं दिल्ली सरकार का “हमारा मिशन ‘बदल रही है दिल्ली’ है। हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी कोनों और सार्वजनिक स्थानों को साफ-सुथरा किया जाना चाहिए। प्रत्येक जिला मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के लिए जिम्मेदार होगा और अन्य अधिकारियों को भी जवाबदेह ठहराया जाएगा।”