![Women's Premier League 2025: आरसीबी को WPL से पहले लगा करारा झटका, ये घातक खिलाड़ी टीम से बाहर, जानें किसे मिली जगह Women's Premier League 2025](https://cpnnews.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-64-696x392.jpg)
Asha Sobhana RCB WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का शुक्रवार से आगाज होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वीमेंस के बीच खेला जाएगा. लेकिन आरसीबी को इससे ठीक पहले करारा झटका लगा है. टीम की दमदार खिलाड़ी आशा सोभना टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. उन्हें चोट लगी है. आरसीबी ने आशा की जगह नुजहत परवीन को टीम में जगह दी है.
आरसीबी वीमेंस ने गुरुवार शाम सोशल मीडिया के जरिए बताया कि आशा सोभना टीम से बाहर हो गई हैं. टीम ने एक्स पर लिखा, ”हमारी चैंपियन ऑलराउंडर आशा सोभना डब्ल्यूपीएल 2025 से बाहर हो गई हैं. उनके घुटने में चोट लगी है. स्टार विकेटकीपर बैटर नुजहत परवीन इस सीजन में उनकी जगह लेंगी. स्वागत है नुजहत.”
🔊 𝑶𝑭𝑭𝑰𝑪𝑰𝑨𝑳 𝑨𝑵𝑵𝑶𝑼𝑵𝑪𝑬𝑴𝑬𝑵𝑻 🔊
🥹 Unfortunately, our champion all-rounder, Asha Sobhana, has been ruled out of #WPL2025 due to a knee injury! Star 🇮🇳 wicketkeeper-batter Nuzhat Parween will replace her for the season! 🙌
Welcome to #ನಮ್ಮRCB, Nuzhat! 🤩… pic.twitter.com/LfJx3geASV
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 13, 2025
अपडेट जारी है…