सरकार बचाने की कोश‍िश की तो घर नहीं जाने देंगे’, संजय राउत का आरोप – भाजपा के केंद्रीय मंत्री ने शरद पवार को दी धमकी

0
157
सरकार बचाने की कोश‍िश की तो घर नहीं जाने देंगे', संजय राउत का आरोप - भाजपा के केंद्रीय मंत्री ने शरद पवार को दी धमकी
सरकार बचाने की कोश‍िश की तो घर नहीं जाने देंगे', संजय राउत का आरोप - भाजपा के केंद्रीय मंत्री ने शरद पवार को दी धमकी

 

महाराष्‍ट्र में राजनीत‍िक संकट गहराता जा रहा है। एकनाथ श‍िंदे ने दावा किया है क‍ि उनके साथ श‍िवसेना के 37 विधायक हैं। ऐसे में अब दलबदल कानून नही चलेगा। उधर एनसीपी प्रमुखर शरद पवार ने बागी विधायकों को चेताता हुआ कहा क‍ि सभी बागियों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस बीच श‍िवसेन सांसद संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा क‍ि भाजपा के एक केंद्रीय मंत्री ने शरद पवार को धमकी दी है क‍ि अगर उन्‍होंने सरकार बचाने की कोश‍िश की तो उन्‍हें घर नहीं जाने देंगे। राउत ने कहा क‍ि ऐसी भाषा ब‍िल्‍कुल ही स्‍वीकार्य नहीं है।

आपका एक मंत्री महाराष्ट्र में शरद पवार साहब को धमकी दे रहा है

राउत ने आरोप लगाते हुए कहा ‘माननीय पवार साहब को धमकियां देने का काम चल रहा है। अगर इस सरकार को बचाया गया तो देख लेंगे। ये केंद्रीय मंत्री बोल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी सुन लीजिए, अमित शाह जी सुन लीजिए, आपका एक मंत्री महाराष्ट्र में शरद पवार साहब को धमकी दे रहा है। ये धमकी इस तरह दी गई है कि आपको घर नहीं जाने देंगे। क्या इस तरह की धमकियों को आपका समर्थन है, ये महाराष्ट्र जानना चाहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here