राम मंदिर पर कांग्रेस के फैसले से अलग राह चलेंगे अजय राय? जाएंगे अयोध्या, किया ये एलान

0
94

राम मंदिर पर कांग्रेस के फैसले से अलग राह चलेंगे अजय राय? जाएंगे अयोध्या, किया ये एलान

कांग्रेस हाईकमान ने फैसला किया है कि वह 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएंगे. इस बीच कांग्रेस की यूपी इकाई के चीफ अजय राय ने बड़ा एलान किया है.

कांग्रेस हाईकमान ने अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में न जाने का फैसला किया है. इस आशय की जानकारी पार्टी नेता जयराम रमेश ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी. इस बीच कांग्रेस की यूपी इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने अलग रुख अख्तियार किया है. कांग्रेस नेता ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि 15 जनवरी को अयोध्या पहुंचकर प्रभु राम का दर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि सबसे पहले सरयू में स्नान करके विधि विधान से पूजा करेंगे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेता भी दर्शन पूजन में शामिल होंगे.

हालांकि अजय राय अयोध्या राम मंदिर दर्शन मामले में हाई कमान के निर्णय को लेकर बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर्व पर अयोध्या में दर्शन पूजन होगा.

कांग्रेस ने जारी किया ये बयान

कांग्रेस में संचार मामलों के महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान जारी कर कहा- पिछले महीने, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण मिला.

रमेश की ओर से जारी बयान में कहा गया- भगवान राम की पूजा-अर्चना करोड़ों भारतीय करते हैं. धर्म मनुष्य का व्यक्तिगत विषय होता आया है, लेकिन भाजपा और आरएसएस ने वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर को एक राजनीतिक परियोजना बना दिया है. स्पष्ट है कि एक अर्द्धनिर्मित मंदिर का उद्घाटन केवल चुनावी लाभ उठाने के लिए ही किया जा रहा है.

बयान में कहा गया- 2019 के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को स्वीकार करते हुए एवं लोगों की आस्था के सम्मान में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी एवं अधीर रंजन चौधरी भाजपा और आरएसएस के इस आयोजन के निमंत्रण को ससम्मान अस्वीकार करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here