वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, भारत की प्लेइंग इलेवन में यशस्वी-ईशान को मिली जगह
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमें पहले टेस्ट के लिए डोमिनिका में आमने-सामने होगी. भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिडॉड में खेला जाएगा. बहरहाल, भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का आगाज भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे होगा. हम आपको यहां इस मैच से जुड़ी पल-पल की खबरें से अपडेट करते रहेंगे. इस मैच के लाइव अपडेट के लिए हमारे साथ एबीपी लाइव पर जुड़े रहिए…
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है भारत-वेस्टइंडीज सीरीज
पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, भारत-वेस्टइंडीज सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल का हिस्सा होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल का बेहतर आगाज करना चाहेगी.
क्या कैरेबियन टीम को ब्रायन लारा का फायदा मिलेगा?
वेस्टइंडीज टीम की बात करें तो अपनी घरेलू सरजमीं पर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देना चाहेगी. हालांकि, दोनों टीमों के आंकड़े बताते हैं कि पिछले कई सीरीजों से टीम इंडिया के सामने वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन फीका रहा है. वहीं, इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम ने पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा को बतौर परफॉर्मेंस कोच अपने साथ जोड़ा है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कैरेबियन टीम को ब्रायन लारा के जुड़ने का फायदा मिलता है या नहीं? बताते चलें कि इस सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें त्रिनिडॉड में आमने-सामने होगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, केएस भरत/ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन – क्रैग ब्रैथवेट, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अल्थेनेज़, जोशुआ दा सिल्वा, जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच और शैनन गेब्रियल