पानी बिल माफ़ी योजना से होगा दिल्ली के लाखों लोगो को फायदा : दीपक गाबा

0
18
दीपक गाबा
पानी बिल माफ़ी योजना से होगा दिल्ली के लाखों लोगो को फायदा : दीपक गाबा

पानी बिल माफ़ी योजना से होगा दिल्ली के लाखों लोगो को फायदा : दीपक गाबा

भाजपा सरकार लगातार ला रही है जनहित में योजनायें

– हर्ष भारद्वाज –

नई दिल्ली, दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी सरकार दिल्ली की जनता की समस्या के समाधान के लिए पानी बिल माफ़ी योजना लाने जा रही है | इस योजना के आने से दिल्ली किलाखों लोगो को फायदा मिलेगा | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के अध्यक्ष दीपक गाबा का | दीपक गाबा कहते हैं दिल्ली में बड़ी तादाद में लोग पिछले काफी समय से यह शिकायत करते आये हैं कि उनका पानी का बिल जररूत से ज्यादा आ रहा है | इन शिकायतों के चलते बहुत से लोग पानी का बिल भी नहीं भरते | लोगो की शिकायतों के चलते दिल्ली सरकार नें पानी बिल माफ़ी योजना लाने की घोषणा की है |

दीपक गाबा कहते हैं दिल्ली वालों को अब पानी के महंगे बिल झटका नहीं दे पाएंगे। दिल्ली सरकार पानी के बिल को लेकर नई योजना लाने की तैयारी में है। इस योजना के लागू होने के बाद लोगों के बिल 90 फीसदी तक कम हो जाएंगे। दिल्ली जल बोर्ड के करीब करीब 27 लाख ग्राहक हैं। पिछले कुछ समय लोगों की शिकायत थी, उन्हें बढ़े हुए बिल मिल रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक करीब 16 लाख लोगों के पास बढ़े हुए पानी के बिल पहुंचे थे। दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा नें कहा है सरकार जल्द ही एक योजना ला रही है। उनके मुताबिक इस योजना के अंतर्गत सभी घरेलू बिलों की समीक्षा की जाएगी और उनके बिल 90 फीसदी तक कम हो जाएंगे। बिलिंग सिस्टम को फिर से तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिजली बिल के तैयार सॉफ्टवेयर बिल में कुछ तकनीकी खामियां सामने आई हैं, जिन्हें ठीक किया जा रहा है।

दीपक गाबा कहते हैं पिछली आम आदमी पार्टी सरकार की नीतियों के चलते ये हालत हुए और बड़ी संख्या में लोगो नें पानी के बिल जमा नहीं किये जोलगातार बढ़ते चले गए | दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद बिजली और पानी को मुफ्त कर दिया गया था। लेकिन घोषणा भ्रामक साबित हो रही थी और पिछले कुछ साल से दिल्लीवालों को महंगे पानी के बिल झटका दे रहे थे। 27 लाख में से करीब 16 लाख उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत की थी। इस वजह से बहुत से लोगों ने बिल भरना ही बंद कर दिया था, जिससे दिल्ली जल बोर्ड का राजस्व भी घटने लगा था। साल 2022 में अक्टूबर-नवंबर के बीच गलत पानी के बिल की 10 हजार से शिकायतें आई थीं। आम आदमी पार्टी सरकार ने भरोसा दिलाया था कि इसके लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाई जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं किया गया और लोग जहां परेशान होते रहे और जल बोर्ड का घाटा भी बढ़ता चला गया लेकिन अब भाजपा की सरकार नें इस समस्या का समाधान खोज लिए है और जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा जिससे दिल्ली की लाखों लोगो को फायदा मिलेगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here