विनेश की गलती…, पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट ने खड़ा किया नया विवाद; बयान देना पड़ गया भारी
भारत के एक पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी ने विनेश फोगाट पर विवादित बयान दिया है, जिसके लिए वो जमकर ट्रोल हो रही हैं.
विनेश फोगाट के लिए बुधवार का दिन कितना कठिन रहा होगा, ये तो विनेश ही जानें. ओलंपिक्स के फाइनल में पहुंचने के बाद डिसक्वालीफाई हो जाना किसी भी एथलीट के लिए शर्मसार कर देने वाला विषय है. इस बीच भारत की पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने विवादित बयान के लिए जमकर ट्रोल हो रही हैं. नेहवाल ने 2012 लंदन ओलंपिक्स में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था, लेकिन अब उन्होंने कहा है कि विनेश का अपनी गलती मान लेना ही बेहतर होगा.
उन्हें नियम पता होने चाहिए
पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा, “ऐसा नहीं है कि विनेश अपना पहला ओलंपिक खेल रही हैं, ये उनका तीसरा ओलंपिक है. एक एथलीट होने के नाते उन्हें नियमों की पूरी जानकारी होनी चाहिए. अगर यहां कोई गलती हुई है, तो मैं नहीं जानती कि ये कैसे हुई है. इतने बड़े मंच पर मैंने किसी अन्य रेसलर के साथ ऐसी घटना घटित होते नहीं देखी है. मैंने नहीं सुना है कि उन्हें ज्यादा वजन होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया हो.”
अपनी गलती मान लेनी चाहिए
साइना नेहवाल ने यह भी कहा कि विनेश एक बेहद अनुभवी एथलीट हैं. उनके अनुसार इस पूरी घटना के लिए कहीं ना कहीं विनेश फोगाट खुद भी जिम्मेदार हैं, जिसके लिए उन्हें अपनी गलती मान लेनी चाहिए. साइना कहती हैं कि इतने बड़े मैच से पहले ऐसा बड़ा ब्लंडर होना सही नहीं है. विनेश एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन रही हैं. 2012 लंदन ओलंपिक्स की ब्रॉन्ज मेडल विजेता ने कहा कि इतना अनुभव होने के बाद भी गलती कैसे हुई, इसका जवाब तो खुद विनेश और उनके कोच ही दे सकते हैं.
साइना ने कोचों से जवाब मांगते हुए कहा, “मैं समझ सकती हूं कि विनेश फोगाट और उनके कोच किस स्थिति से गुजर रहे होंगे. उन्हें अब इस मसले पर जवाब दे देना चाहिए. क्या पता वाकई में गलती से कुछ हुआ है. विनेश के कोच उसकी जीत के बाद रो रहे थे. वो बेहतर तरीके से बता सकते हैं कि आखिर ये सब कैसे हुआ है?”