Valentine Re-Release: वैलेंटाइन वीक पर शुरू होगा प्यार का ‘सिलसिला’, झूमने को मजबूर करेगी ‘चांदनी’, प्यार के महीने में री-रिलीज होंगी ये फिल्में

0
1
Valentine Re-Release
Valentine Re-Release: वैलेंटाइन वीक पर शुरू होगा प्यार का 'सिलसिला', झूमने को मजबूर करेगी 'चांदनी', प्यार के महीने में री-रिलीज होंगी ये फिल्में

Valentine Re-Release: वैलेंटाइन वीक पर कई पुरानी फिल्में री-रिलीज होने वाली हैं. इस लिस्ट में कल्ट क्लासिक फिल्म सिलसिला और चांदनी का नाम भी शामिल है. वैलेंटाइन वीक पर सिलसिला, आवारा, अराधना और चांदनी थिएटर में री-रिलीज होने वाली हैं. सारी फिल्में बेहतर पिक्चर क्वालिटी में रिलीज होंगी.

बॉलीवुड की ये पुरानी सुपरहिट फिल्में नेशनल फिल्म हेरिटेज मिशन के तहत नेशनल फिल्म आर्काइव द्वारा 4K वर्जन के साथ बड़े पर्दे पर री रिलीज होने के लिए तैयार हैं.

कब रिलीज होगी सिलसिला?

अमिताभ बच्चन की सिलसिला वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी 7 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में जया बच्चन, रेखा और शशि कपूर जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं. फिल्म के गाने देखा एक ख्वाब, ये कहां आ गए हम बहुत पॉपुलर हुए थे. फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी. इसका म्यूजिक शिव-हरि ने दिया था.

वहीं ब्लॉकबस्टर चांदनी की बात करें ये फिल्म वैलेंटाइन डे पर थिएटर में रिलीज होगी. इस फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ऋषि कपूर, श्री देवी और विनोद खन्ना जैसे स्टार्स नजर आए थे. ये 1989 की तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी. फिल्म में श्रीदेवी की परफॉर्मेंस को बहुत सराहा गया था.

21 फरवरी को देख पाएंगे आवारा

राज कपूर की क्राइम ड्रामा आवारा 21 फरवरी को री-रिलीज होगी. इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की महान फिल्मों में गिना जाता है. फिल्म में राज कपूर, नरगिस और पृथ्वीराज कपूर लीड रोल में थे. फिल्म 1951 में रिलीज हुई थी.

वहीं राजेश खन्ना की आराधना 28 फरवरी को री-रिलीज होगी. इस फिल्म में शर्मिला टैगोर लीड रोल में थीं. इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. फिल्म में फरीदा जलाल भी अहम रोल में थीं. सुभाष घई को भी फिल्म में देखा गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here